भारत में 2021 Bentley Bentayga Facelift हुई लॉन्च, कीमत 4.10 करोड़ रूपए

2021 BENTLEY BENTAYGA-5

नई बेंटले बेंटायगा फेसलिफ्ट को डिजाइन संसोधन और नई सुविधाओं के साथ-साथ नई टेक्नोलाजी की मेजबानी भी मिली है और यह 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है

ब्रिटिश ब्रांड बेंटले (Bentley) ने आज भारत में Beyond100 व्यापारिक रणनीति के तहत 2021 बेंटले बेंटायगा फेसलिफ्ट (2021 Bentley Bentayga Facelift) को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 4.10 करोड़ (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की गई है। बता दें कि यह कार दुनिया भर के बाजारों में काफी लोकप्रिय रही है और कंपनी ने अब तक दुनिया भर में इसकी 20,000 से भी ज्य़ादा यूनिट की बिक्री की है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में इस कार की बताई गई उपर्युक्त कीमत उतार-चढ़ाव और विकल्पों के अधीन है और दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू कर दी गई है। फेसलिफ्ट मॉडल के डिजाइन की बात करें तो इसका एक्सटेरियर डिज़ाइन कंपनी के स्टाइलिंग डीएनए को अपनाता है, जो कि मस्क्यूलर और काफी सुंदर अपील देता है।

इंटीरियर में सभी नई सीटें और ट्रिम्स शामिल हैं और रियर लेगरूम को 100 मिमी तक बढ़ाया गया है। केबिन में नई 10.9 इंच की स्क्रीन लगाई गई है जिसमें हाई-रिज़ॉल्यूशन ग्राफिक्स और नई तकनीकों के साथ कनेक्टिविटी विकल्प को बढ़ाया गया है। कार को स्टैन्डर्ड वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, सैटेलाइट मैप्स के साथ नेविगेशन, ऑनलाइन सर्च कम्पेटिबिलिटी और डार्क टिंटेड डायमंड ब्रश एल्युमिनियम फिनिश ट्रिम भी मिले हुए है।

2021 Bentley Bentayga Facelift

फेसलिफ्ट मॉडल में माय बेंटले से जुड़ी सर्विस के विस्तार के साथ एक सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, जबकि पावर देने के लिए इसे 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो कि 542 बीएचपी की पावर और 770 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ रखा गया है, जो सभी चारों व्हील को पावर सप्लाई करता है।

फेसलिफ्ट के साथ कंपनी ने कार को और भी बेहतर बनाने का कार्य किया है और अब यह काफी फ्रेश दिखती है। अपडेट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रियर में देखा जा सकता है और ब्रांड ने यहाँ तीसरी पीढ़ी के कॉन्टिनेंटल जीटी की तरह नए एलईडी टेललैंप को जोड़ा हैं। फ्रंट में कार के प्रत्येक पैनल को एक क्लीनर उपस्थिति के लिए फिर से डिज़ाइन किया गया है और मैट्रिक्स ग्रिल बड़ी है।

2021 Bentley Bentayga Facelift

नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलैम्प तकनीक में कट क्रिस्टल ग्लासवेयर से प्रेरित सिग्नेचर डिज़ाइन है, जबकि ज्यादा मस्क्यूलर फ्रंट बम्पर के साथ हॉट विंडस्क्रीन वाइपर के साथ 22 वॉशर जेट, नए डिज़ाइन वाले व्हील, रिलोकेटेड लाइसेंस प्लेट, बेहतर डायनेमिक्स के लिए 20 मिमी का रियर ट्रैक, कॉन्टिनेंटल जीटी की तरह नया सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील, पांच-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में वेंटिलेशन के साथ रियर सीटें, नया टचस्क्रीन रिमोट कंट्रोल टैबलेट, USB-C डेटा पोर्ट्स, वायरलेस फोन चार्जर आदि हैं।