2021 Bajaj Pulsar 180 Naked डीलरशिप पर पहुँची – देखें वीडियो

2021 Bajaj Pulsar Naked

2021 बजाज पल्सर 180 का डिज़ाइन पुराने मॉडल के समान है लेकिन इसे अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिला है

साल 2018 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में पल्सर 180F के लॉन्च के बाद पल्सर 180 एडिशन को बंद कर दिया था। भारत में 150 से 200 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों का बाजार विकसित हो रहा है और ऐसा लगता है कि पुणे बेस्ड टू व्हीलर प्रमुख ने अपना फैसला वापस लेने का मन बना लिया है।

2021 पल्सर 180 ने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है और यहाँ हमारे पास इस मोटरसाइकिल का वीडियो है। जिससे स्पष्ट है कि अब इस नई मोटरसाइकिल का लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। 2021 पल्सर 180 की कीमत 1.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जबकि 180F की कीमत 1.14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। नई पल्सर 180 क्लासिक फेमिलियर स्टाइल को अपनाती है लेकिन फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, टेलपीस और बेली पैन पर यूनीक कॉन्ट्रास्ट डिकल्स मिलते हैं।

इसके हेडलैम्प हाउसिंग को थोड़ा ट्विक किया गया है लेकिन कोई अन्य उल्लेखनीय विजुअल अपग्रेड शामिल नहीं हैं। मोटरसाइकिल के लिए डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल को 220F से लिया गया है, जबकि ब्लू बैकलिट डिजिटल डिस्प्ले यूनिट स्पीड, फ्यूल इकोनमी, साइड-स्टैंड की स्थिति, ओडोमीटर सर्विस रिमाइंडर के साथ-साथ कई जानकारी प्रदान करता है।

बता दें कि बजाज पल्सर सीरीज को पिछले साल ही बीएस6 अपडेट मिला था। इसलिए हमें उम्मीद है कि 2021 पल्सर 180 के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन्स में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। यह प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल 178.6 सीसी वाले एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 17 Hp की पावर और 14.52 Nm का टार्क उत्पन करता है।

2021 बजाज पल्सर 180 में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS और 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। क्लासिक बजाज पल्सर का डिजाइन इस बीच काफी अच्छा बना दिया है। इसलिए यह प्रतियोगियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है।

2021-Bajaj-Pulsar-180-instrument-cluster

पल्सर सीरीज खासकर युवाओं और मध्यम आयु वर्ग के लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है और इसकी बिक्री में भी सुधार हुआ है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि नए 180 वैरिएंट की बिक्री मासिक बिक्री के लिहाज से इसके आउटगोइंग फेयर सिबलिंग से बेहतर होगी। भारत में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और होंडा हॉर्नेट 2.0 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। बजाज ऑटो पल्सर 180 के साथ और अधिक खरीदारों को आकर्षित करने की उम्मीद कर रहा है।