2021 बजाज पल्सर 150 Moon White Edition डीलरशिप पर आई नजर

2021 Bajaj Pulsar 150

बजाज पल्सर 150 को एक नया मैट व्हाइट कलर स्कीम मिला है और इस नए एडिशन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में भारत में अपनी प्रमुख पल्सर (Pulsar) रेंज के NS160, NS200 और RS200 मोटरसाइकिलों को एक नए आकर्षक कलर्ड अलॉय व्हील और नए कलर स्कीम के साथ पेश किया है। ऐसा लगता है कि अब घरेलू दोपहिया निर्माता कंपनी पल्सर 150 (Pulsar 150) और पल्सर 180 (Pulsar 180) जैसे अन्य मॉडलों पर कई नए नई पेंट स्कीम को जोड़ने का कार्य रही है।

हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो से पता चला है कि बजाज पल्सर 150 ( Bajaj Pulsar 150) को मून व्हाइट एडिशन के साथ जोड़ा गया है और यह पेंट स्कीम बॉडी पर व्हाइट और रेड कलर के साथ अच्छा दिखता है और ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे आकर्षक लुक देने का कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, फ्यूल टैंक के कुछ हिस्सों, पिलियन सीट के नीचे बॉडी पैनल और इंजन एरिया का हिस्सा और साथ ही हेडलैम्प को कवर करने वाला फेस अप व्हाइट में है। मोटरसाइकिल को मिला रेड हाइलाइट स्पोर्टीनेस को बढ़ाते हैं और ब्लैक फ्रंट फेंडर में रेड टच मिलता है, जबकि कंट्रास्ट रेड डिकल्स भी जगह-जगह पर देखे जा सकते हैं।

मोटरसाइकिल के अन्य कॉस्मेटिक हाइलाइट्स में ब्लैक सिंगल-पीस ग्रैब रेल, अलॉय व्हील्स पर रैड रिम स्टिकेर्स, ब्लैक सीट आदि हैं। वर्तमान में पल्सर 150 को छह अलग-अलग कलर में बेचा जाता है, जिसमें ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, ब्लैक ग्रे, निओन लाइम ग्रीन, निओन सिल्वर और निओन रेड शामिल है, जबकि अब एक और नया कलर मिलने जा रहा है। इस तरह खरीददारों के लिए यह बाइक 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

माना जा रहा है कि नए मून व्हाइट एडिशन की कीमत बाकी कलर के मुकाबले लगभग 3,000 रूपए ज्यादा हो सकती है। नई पेंट स्कीम के साथ मोटरसाइकिल में किसी भी तरह के मैकेनिकल अपडेट नहीं किए जाएंगे और और यह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ जारी रहेगा। हाल के दिनों में पल्सर 125 ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है और 125 सीसी मॉडल के साथ-साथ पल्सर 150 की संख्या भी बढ़ी है।

 

यही वजह है कि बजाज ऑटो एक नए पेंट स्कीम के साथ ज्यादा खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मोटरसाइकिल के साथ एक नए पेंट स्कीम को जोड़ रही है। इसके अलावा कुछ इसी अंदाज में बजाज पल्सर 180 में टू-टोन ग्राफिक्स के साथ नया ब्लू कलर भी मिलेगा।

पावर देने के लिए बजाज पल्सर 150 को 149.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया जाना जारी रखा गया है, जो कि लगभग 13.8 बीएचपी की पावर और 13.4 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। पावरट्रेन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी इन दिनों पल्सर रेंज पर नए सिरे से कार्य कर रही है और इसके विस्तार की भी योजना बनाई है।