भारत में आने वाली 20 नई SUV 2020 में – देखे इस वीडियो में

upcomin suv india 2020

2020 में कार निर्माता जैसे मारुती सुजुकी, महिंद्रा, टाटा, किआ मोटर्स और स्कोडा अपनी नयी SUV’s को भारत में लांच करेगा, वो सारी गाड़िया आप इस वीडियो में देख सकते हैं

अगले साल भारत में बहुत सारी गाड़ियों को लांच किया जायेगा, जिनमे ज्यादातर गाड़िया SUV’s और Crossover होंगी। हमने इस वीडियो में 20 नई SUV को दिखाया है, जिनको अगले साल की शुरुवात में और कुछ गाड़ियों को आगामी समय में लांच किया जायेगा। इस लिस्ट में महिंद्रा की आने वाली गाड़िया जैसे New-Generation Scorpio, Thar, और XUV500 हैं।

महिंद्रा स्कार्पियो को अगले साल भारत में नए अवतार के साथ लांच किया जायेगा, mid size SUV की बढ़ती डिमांड को देखकर स्कार्पियो के exterior और interior में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसका पेट्रोल एंड डीजल इंजन BSVI Compliant होगा, 2020 महिंद्रा थार को भी विभ्भिन सीटिंग options के साथ लाया जायेगा और पुरानी थार के मुकाबले देखने में यह बड़ी दिखाई देगी।

महिंद्रा XUV500 को अगले साल के अंत तक एक अपग्रेड मिलेगा, ये तीनों गाड़िया अपने-अपने सेगमेंट में महिंद्रा की वापसी करने में मदद करेगीं। टाटा मोटर्स भी ऑल-इलेक्ट्रिक Nexon, फेसलिफ्टेड Nexon और Gravitas जैसे नए लॉन्च की तैयारी कर रही है। जनवरी 2020 में Altroz के लांच होने के बाद, फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में Gravitas को शोकेस किया जायेगा।

Tata Nexon फेसलिफ्ट को भी अगले साल की शुरुवात में launch किया जा सकता है। मारुती सुजुकी की Vitara Brezza लगभग चार साल से अपने सेगमेंट की लीडर है लेकिन Hyundai Venue के आने से इसकी सेल में गिरावट आयी है। अपडेटेड Vitara Brezza आने वाले महीनों में BSVI 1.5-लीटर एसएचवीएस पेट्रोल इंजन के साथ लांच की जाएगी और यह  rebadged टोयोटा एसयूवी के रूप में भी दिखेगी।

अगले वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी की सात सीटों वाली प्रीमियम एसयूवी भी आ सकती है। भारत के लिए एमजी मोटर का दूसरा वाहन MG जस EV है और हाल ही में इसको unveil किया गया था। और इसके बाद अगले साल टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर प्रतिद्वंद्वी की संभावना होगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि घरेलू बाजार के लिए Kia का दूसरा प्रोडक्ट एक कॉम्पैक्ट SUV के रूप में होगा, और इसे 2020 में लांच किया जा सकता है।

इसके अलावा, स्कोडा और वोक्सवैगन जैसे अन्य कार निर्माता भी अपने localised मिड साइज suv को भारत में लाने के लिए सुर्खियों में हैं, सभी को ऊपर दिए गए वीडियो में समझाया गया है।