भारत में 2020 Triumph Tiger 900 की पूरी रेंज हुई लॉन्च, कीमत 13.70 लाख रूपए से

Triumph Tiger 900

भारत में ग्राहकों के लिए ट्रायम्फ टाइगर 900 (2020 Triumph Tiger 900) जीटी, रैली और रैली प्रो तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और अब यह पहले से हल्की है और इसके डिज़ाइन को भी अपग्रेड किया है

ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने भारत में आज अपनी बाइक ट्राइंफ टाइगर 900 (2020 Triumph Tiger 900) को तीन अलग ट्रिम्स में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक ग्राहकों के लिए जीटी, रैली और रैली प्रो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 13.70 लाख रूपए, 14.35 लाख रूपए और 15.50 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।

आपको बता दें कि जीटी एडिशन दो अन्य वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा रोड-फोकस्ड बाइक है और कंपनी ने आउटगोइंग टाइगर 800 की तुलना में नई टाइगर 900 को ज्यादा कीमतों के साथ पेश किया है, जिसमें जीटी एडिशन 1.70 लाख रूपए ज्यादा महंगा है।

नई ट्रायम्फ रेंज में ज्यादा इक्वीपमेंट और परफार्मेंस के साथ अपग्रेड डिज़ाइन है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि नई 900 में प्रत्येक पार्ट्स बिल्कुल नए है क्योंकि टाइगर 800 से कुछ भी नहीं लिया गया है। देखने में यह बाइक काफी स्टाइलिश है और इसमें नए शॉर्प हेडलाइट्स, नई विंडस्क्रीन, रिडिज़ाइन किए गए सीट, एक्जॉस्ट सिस्टम और फ्य़ूल टैंक शामिल हैं।

triupmh tiger 900

इलेक्ट्रॉनिक के लेवल पर टाइगर 900 बेहतर एर्गोनॉमिक्स और ज्यादा नई टेक्नोलॉजी के साथ काफी कॉम्पैक्ट है, जबकि बेहतर राइडिंग डायनामिक्स के लिए वजन को बढ़ाया नहीं गया है। राइडर की हेल्प के लिए बाइक में कई राइडिंग मोड हैं और ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, शिफ्टर के साथ कई सेफ्टी इक्वीपमेंट पैकेज का हिस्सा हैं।

पावर देने के लिए ट्रायम्फ टाइगर 900 में नए डेवलप किए गए 888 सीसी के तीन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 92.6 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 87 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में इस बाइक का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 (Ducati Multistrada 950), बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस (BMW F850 GS), कावासाकी वर्सेस 1000 (Kawasaki Versus 1000) और होंडा अफ्रीका ट्विन (Honda Africa Twin) से है।