2020 Tata Nexon का सबसे सस्ता सनरूफ वेरिएंट – देखें वीडियो

tata Nexon

टाटा नेक्सन का का नया किफायती वेरिएंट XM (S) सनरूफ से लैस है जो कि अपने प्रतिद्धंदी किया सोनेट(Kia Sonet) के मुकाबले है

टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में सबसे अधिक लोकप्रिय सब 4 मीटर एसयूवी में से एक है। अपने इस सेगमेन्ट में ये एसयूवी हुन्डई वेन्यू(Hyundai Venue), मारूति वितारा ब्रिजा(Maruti Vitara Brezza), महिंन्द्रा एक्सयूवी 300(Mahindra XUV300) और फोर्ड इकोस्पोर्ट(Ford EcoSport) को कड़ा मुकाबला देती है। अपनी दमदार परफॉरमेंस और मजबूती के लिए ये गाड़ी खरीदादारों के बीच काफी चर्चा में रहती है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सनरूफ से लैस इस ट्रिम को बाजार में उतारा है।

टाटा नेक्सन XM(S) वैरिएंट मिड-स्पेक पर आधारित है। इस एसयूवी के पेट्रोल ट्रिम की कीमत 8.36 लाख रूपये (एक्स- शोरूम, दिल्ली) है, जबकि डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 10.30 लाख रूपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हाल ही में नेक्सन के नए शुरू किए गए XM (S) वेरिएंट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को Desi Car World नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।

इस एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट और स्टेयरिंग माउटेंड कंट्रोल के अलावा प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरलएस, कनेक्टनेक्स्ट  इंफोटेनमेन्ट सिस्टम, मल्टीपल ड्राईव मोड(इको सिटी और स्पोर्ट), हिल होल्ड कन्ट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ड्यूल फ्रन्ट एयरबेग मिलते हैं।

हाल की रिपोर्टों के अनुसार, वाहन निर्माता कंपनी एसयूवी को डीसीटी से लैस ट्रिम के साथ पेश करने की योजना बना रही है। नया डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ आ सकता है।

टाटा नेक्सन का नया वेरियंट पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ उपलब्‍ध है। एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 118bhp की पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 108 bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्‍पीड मैनुअल और 6-स्‍पीड एएमटी गियरबॉक्‍स के ऑप्शन उपलब्ध हैं।

नेक्सन टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है और कंपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपने आधार को मजबूत करने पर विचार कर रही है। खास कर इसलिए भी क्योंकि Kia Sonet (किआ सोनेट) और Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) जैसे नई कारें जल्द ही इस सेगमेंट में लॉन्च होने वाली हैं और जिससे प्रतिस्पर्धा और कड़ी होने वाली है और वे बाजार की हिस्सेदारी में सेंध भी लगा सकती हैं।