टाटा ने Harrier का जारी किया नया टीवी कमर्शियल

2020 Tata Harrier TVC1

टाटा हैरियर (2020 Tata Harrier) की शुरूआत फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में हुई थी और कंपनी ने जल्द ही इसकी बिक्री भी शुरू कर दी थी। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में रिफ्रेश की गई एसयूवी के लिए एक नया टीवीसी जारी किया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी नई टाटा हैरियर (2020 Tata Harrier) का टीवी कमर्शियल (TVC) वीडियो रीलीज़ किया है। इसके पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एसयूवी को कुछ नए फीचर्स, नए स्टाइल, बीएस6 डीजल इंजन और ऑप्शनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया था।

कंपनी की नई एंट्री में टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) जहां सबसे महत्वपूर्ण है, वहीं नई टाटा हैरियर भी किसी अट्रैक्शन से कम नहीं है। रिफ्रेश्ड हैरियर की शुरूआत फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में हुई थी और कंपनी ने जल्द ही इसकी बिक्री भी शुरू कर दी थी। हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने रिफ्रेश की गई एसयूवी के लिए एक नया टीवीसी जारी किया है।

अपडेट हैरियर (Harrier) में स्टाइलिंग के लिए एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किया गया है, जिसमें डुअल-फंक्शन LED DRLs, नए अलॉय व्हील और अपग्रेड ORVM शामिल हैं। हैरियर को कैलीप्सो रेड और कोको स्पार्कल के दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसी तरह इंटीरियर में भी कई तरह के अपडेट किए गए हैं।

इंटीरियर के सबसे महत्वपूर्ण बदलाव में नया पैनोरमिक सनरूफ है, जो इसे बेहतर बनाता है और इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटो-डिमिंग रियर व्यू मिरर भी पैकेज का हिस्सा है। इसके अलावा कार में मल्टी-टेरेन ड्राइविंग मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, JBL टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

टाटा हैरियर (2020 Tata Harrier) अब एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है और पावर देने के लिए 2.0-लीटर के Kryotec इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह ऑटो गियरबॉक्स एक 6-cog यूनिट है जो हुंडई से लिया गया है। इंजन अब 170 PS के पावर रेसियो का प्रोडक्शन करता है, जो बीएस4 मॉडल के 140 PS की तुलना में ज्यादा है।

कीमत के मामले में भी नई हैरियर पिछले एडिशन की तुलना में ज्यादा है। इस एसयूवी शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की बेस कीमत 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हैरियर को आने वाले दिनों में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस (Kia Seltos), एमजी हेक्टर (MG Hector) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जैसी एसयूवी के साथ है।