भारत में 2020 Mini Clubman Cooper S हुई लॉन्च, कीमत 41.90 लाख

2020 Mini Clubman Cooper S

मिनी Clubman Cooper S को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो 189 bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है

Mini ने फरवरी में भारत में 44.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की शुरुआती कीमत पर क्लबमैन इंडिया समर रेड एडिशन को पेश किया था, जबकि इस बार भारत में 2020 मिनी क्लबमैन कूपर एस (2020 Mini Clubman Cooper S) को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 41.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है।

इस कार का कलर मूनवॉक ग्रे मेटेलिक स्टैंडर्ड है, जबकि ग्राहकों को इस ब्रिटिश के रेसिंग ग्रीन, चिली रेड, मेटेलिक सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, पेपर व्हाइट, स्टारलाईट ब्लू, थंडर ग्रे और व्हाइट सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन के लिए अतिरिक्त 63,000 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि एनगैमैटिक ब्लैक कलर विकल्प के लिए 1.30 लाख रुपये की अतिरिक्त देने होंगे।

पावर देने के लिए इस कार में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 189 bhp की पावर और 280 Nm का टार्क देता है। इसमें 7 स्पीड डबल-क्लच स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन आता है, जबकि यह 7.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि क्लबमैन कूपर एस की फ्यूल इकोनमी 13.79 किमी प्रति लीटर है।

2020 Mini Clubman Cooper S-3

सेफ्टी में इसे फ्रंट एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, क्रैश सेंसर, ABS, रनफ्लैट इंडिकेटर, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और फर्स्ट-एड किट के साथ वार्निंग ट्राइंगल मिलता है, जबकि ग्राहक विकल्प के रूप में बॉडी कलर्ड रूफ और मिरर कैप, ब्लैक रूफ और मिरर कैप और वाइट रूफ और मिरर कैप चुन सकते हैं।

नई क्लबमैन कूपर एस में सिल्वर, वेंट स्पोक, 17 इंच के अलॉय व्हील या ब्लैक, नेट स्पोक, 17 इंच के अलॉय व्हील हैं और स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इसे एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, रियर फॉग लाइट्स, रेन सेंसर, व्हाइट डायरेक्शन इंडिकेटर लाइट्स, रनफ्लैट टायर और क्रोम प्लेटेड डबल एग्जॉस्ट टेलपाइप फिनिशर मिलते हैं।

2020 Mini Clubman Cooper S-4

खरीददारों के लिए मिनी क्लबमैन कूपर एस का इंटीरियर ग्रे चेकर और पियानो ब्लैक के दो वेरिएंट में मिलता है, जबकि ड्राइवर के लिए मेमोरी फंक्शन, ऑटोमैटिक एसी, मिनी ड्राइविंग मोड्स, ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री, लाइट्स पैकेज, सेंटर आर्मरेस्ट, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, स्मोकर्स पैकेज, स्पोर्ट्स सीट्स, वेलोर फ्लोर मैट्स और स्टोरेज बॉक्स पैकेज के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट भी पैकेज का हिस्सा है।