2020 महिंद्रा थार पर चल रहा है 8 महीने का वेटिंग पीरियड

2020 Mahindra thar

महिंद्रा थार के लिए बुकिंग पहले ही 20,000 यूनिट के पार हो गई है और अब इसकी वेटिंग लिस्ट 8 महीने तक बढ़ गई है

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने करीब एक महीने पहले भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की ऑफ-रोडर एसयूवी महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) को लॉन्च किया था और इसे पूरे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही 20,000 के आकड़े को पार कर चुकी है और अब इसके लिए वेटिंग लिस्ट 8 महीने तक बढ़ा दी गई है।

इसके पहले महिंद्रा ने घोषणा की थी कि वह देश में एसयूवी की मांग को पूरा करने के लिए थार का उत्पादन बढ़ाएगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि महिंद्रा अभी टास्क के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। यहां तक ​​कि अगर आप आज एक महिंद्रा थार बुक करते हैं, तो आपको नई कार की डिलीवरी के लिए अगले साल के बाद तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

महिंद्रा थार की बात करें तो इस AX और लक्स के दो ट्रिम लाइन में पेश किया जा रहा है, जिसमें AX एडवेंचर बेस्ड ट्रिम है, जबकि LX ट्रिम को लाइफ स्टाइल मॉडल के रूप में पेश किया गया है। इसे सॉफ्ट टॉप, कन्वर्टिबल टॉप और  हार्ड टॉप वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

mahindra thar

इस SUV को पावर देने के लिए 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन मिला है, जो 130 पीएस की अधिकतम पावर और 300 एनएम के पीक टॉर्क को जेनरेट करती है, जबकि 2.0-लीटर mStallion चार-पॉट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TGDi इंजन 150 पीएस और 300 एनएम (एटी के साथ 320 एनएम) के लिए रेट किया गया है।

दोनों पॉवरट्रेन पर ट्रांसमिशन के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है, जबकि इसके फ़ीचर में कार एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा के ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, एक TFT MID, क्रूज़ कंट्रोल, रूफ-माउंटेड स्पीकर, ड्राइवर की सीट हाइट और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

2020 Mahindra thar5

कार के अन्य प्रमुख हाइलाइट में स्टीयरिंग व्हील के लिए, रिमोट फ्लिप कुंजी, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल विंग मिरर, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल मिले हैं, जबकि सेफ्टी में यह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रोल केज, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम हिल कंट्रोल आदि से लैस की गई है।