2020 महिंद्रा थार 2 अक्टूबर को होगी लॉन्च, देखें वीडियो

Mahindra thar walkaround video

दूसरे जेनरेशन महिंद्रा थार के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई अपग्रेड किए गए हैं। हम यहां वीडियो में नई थार के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं

घरेलू निर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने आख़िरकार अपने ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) से पर्दा हटा दिया है और इसे भारत में आगामी 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। नया जेनरेशन न केवल प्रभावशाली है, बल्कि कंपनी ने इसे काफी सुंदर बनाने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने इस एसयूवी में आराम और सुविधाओं से जुड़े कई इक्वीपमेंट भी  जोड़े हैं।

फ्रंट में नई थार को एक नया ड्यूल-टोन बम्पर मिला है, जिसमें प्रोफाइल पर इंट्रीग्रेटेड फॉग लैंप और टॉप पर ‘थार’ की बैजिंग देखी जा सकता है। महिंद्रा थार को गोल हैलोजन हेडलैम्प्स मिले हैं, वही इसमें इंडिकेटर और LED DRLs को व्हीलआर्चिज में लगाया गया है। फ्रंट ग्रिल डिजाइन थार का सबसे शानदार हिस्सा है।

साइड प्रोफाइल पर हमें बड़े पैमाने व्हील आर्चिज (प्रमुख पहिया क्लैडिंग के साथ) दिखाई देते हैं। सामने की तरफ ट्रेपोज़ाइडल और पीछे की तरफ गोल शेप देखे जा सकते हैं और इस एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स आते हैं। ब्रेकिंग में इसे फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम ब्रेक्स मिला है, जबकि इसमें आसान एंट्री और एक्जिट के लिए साइडस्टेप भी मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिक-एडजेस्टेबल ORVMs है, जबकि रियर में टेल-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मिला है, जो थार को ओल्ड स्कूल एसयूवी का टच देता है।

एसयूवी के पैकेज में कई ट्रेंडी टच भी जोड़े गए हैं और इनमें एलईडी टेललाइट्स और डुअल-टोन रियर बम्पर आदि शामिल हैं। टेलगेट में एक विभाजन डिजाइन है। नीचे वाला हिस्सा साइड में खुलता है, जबकि मिरर पार्ट ऊपर की ओर खुलता है। खरीददरों के पास 2020 थार को हार्ड-टॉप, सॉफ्ट-टॉप और कन्वर्टिबल टॉप में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन मौजूद है।

इंटीरियर में नई महिंद्रा थार को कई प्रभावशाली उपकरणों के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम मिली है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल को टीएफटी मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले मिलता है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

Mahindra thar 2020

दिलचस्प बात ये भी है कि थार के सभी इंटीरियर बिट्स वाटरप्रूफ हैं, जो सफाई के लिए बहुत अच्छा है! ऑफ़र में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट के साथ) और क्रूज़ कंट्रोल हैं, जबकि सेफ्टी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, ESP, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।

नई महिंद्रा थार को पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो कि 2.0-लीटर St mStallion यूनिट है और य़ह 150 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर mHawk ‘डीजल इंजन है, जो 130 hp की पावर पर 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्श में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है और एक कम-रेसियो वाला गियरबॉक्स भी शामिल हैं। एसयूवी की कीमत का खुलासा 2 अक्टूबर को लॉन्च होने के साथ ही होगा।