2020 महिंद्रा थार को मिलेगा क्रूज़ कंट्रोल फ़ीचर, दिवाली से पहले होगी लॉंच

Mahindra thar

दूसरे जेनरेशन की महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) की बिक्री संभवतः इस साल के फेस्टिव सीजन से शुरू हो जाएगी और यह एक नए 2.0-लीटर के पेट्रोल और 2.2-लीटर के डीजल इंजन द्वारा संचालित होगा

महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भारतीय बाजार में अपने कई नए प्रोडक्ट को उतारने के लिए कमर कस चुकी है और आने वाले दिनों में नई जेनरेशन की महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके बाद दूसरे-जेनरेशन की महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) को भी लॉन्च करेगी।

इतना ही नहीं महिन्द्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिन्द्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के नए अवतार को अगले साल लॉन्च करेगी। इसके पहले हम कई बार नई महिंद्रा थार को टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। उम्मीद है नई थार का डाइमेंशन अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा और इसे कई कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।

वीडियो में प्रोडक्शन के लिए तैयार महिन्द्रा थार के एक्सटेरियर के साथ-साथ इंटरनल पार्ट्स को भी देखा जा सकता है, डिजाइन की बात करें तो फ्रंट फेसिया, ऊंचा पिलर और ट्रेडिशनल ऑफ-रोडर एलिमेंट बरकरार रहेंगे। नई थार में शॉर्प बम्पर, सर्कुलर हेडलैम्प्स, हॉरिजेंट एलईडी डीआरएलएस और वर्टिकली एलईडी टेल लैंप मौजूद हैं। इंटीरियर में नए इक्वीपमेंट और डैशबोर्ड पर ज्यादा प्रीमियम फिनिश है। फीचर्स में यह Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी वाले बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, MID, माउंटेड कंट्रोल के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, कई USB पोर्ट, नई सीट से लैस हैं।

पावर देने के लिए थार में 2.2 लीटर के mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 140 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर डेवलप करने में सक्षम होगा और इसे सभी चार व्हील को पावर सप्लाई करने वाले 6-स्पीड मैनुअल या AISIN-सोर्स वाले 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

कंपनी पहली बार थार में डीजल ऑटो की भी शुरूआत करेगी और नए डेवलप किए 2.0-लीटर के mStallion चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इन-इंजेक्शन पेट्रोल मोटर भी पैकेज का हिस्सा होगा, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ होगा। बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमताओं वाली आगामी नई महिन्द्रा थार (2020 Mahindra Thar) ज्यादा अपमार्केट फीचर्स और कनेक्टिविटी से लैस होगी और पैसेंजर के आराम व सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।