2020 Mahindra Thar की बुकिंग का आंकड़ा 9,000 के पार

2020 Mahindra thar2

दूसरी पीढ़ी के महिंद्रा थार को 2 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया था, और SUV ने 9,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर ली है

भारत में नई महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) सप्ताह भर पहले लॉन्च हुई है और इसकी कीमत लगभग 9.80 लाख रूपए से शुरू हुई है। लॉन्च से पहले थार की पहली यूनिट 1.11 करोड में नीलाम हो चुकी है, जबकि अब तक इसे 9,000 से भी अधिक की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। इतना ही नहीं महिंद्रा ने इस मॉडल के लिए अब तक 36,000 से अधिक पूछताछ प्राप्त की है।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नई थार वर्तमान में केवल 18 शहरों में उपलब्ध है, और बाद में अन्य शहरों में भी बिक्री पर जाएगी। जब ऐसा होता है, तो हम एसयूवी के लिए और भी मजबूत आंकड़े देख सकते हैं, हालांकि बुकिंग के आंकड़े बिक्री के आंकड़े के समान नहीं हैं, इसलिए हमें प्रतीक्षा करनी होगी जब तक कि डिलीवरी शुरू न हो जाए, फिर भी इतने कम समय में इतने सारी बुकिंग हासिल करना बेहद प्रभावशाली है।

नया मॉडल लगभग हर पहलू में पुराने से बहुत बेहतर है, यह आराम, सुविधा या ड्राइविंग (ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों) हो। इसे अब कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं। कार के सॉफ्ट-टॉप रूफ और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के लिए खरीददार ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। महिन्द्रा ने इस बात की भी पुष्टि की है कि नई महिंद्रा थार की डिलिवरी 1 नवंबर, 2020 से शुरू होगी। 2020 महिंद्रा थार एक नए सीढ़ी-फ्रेम चेसिस पर आधारित आफरोडर एसयूवी है और अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर है।

इंटीरियर में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन, रूफ माउंटेड स्पीकर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए कलर मल्टी-इंफो डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और क्रूज़ कंट्रोल मिला है। सेफ्टी किट में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट्स, हिल-स्टार्ट और हिल डीसेंट कन्ट्रोल, ESP आदि शामिल हैं।

नई थार को 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिला है, जिसमें पहला यूनिट 150 Bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क और दूसरा यूनिट 130 Bhp की पावर और 350 Nm का टार्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Mahindra thar 2020

कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार की कीमत रेंज AX पेट्रोल-मैनुअल के लिए 9.80 लाख रुपये से शुरू होती है, और LX डीजल-ऑटोमेटिक (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के लिए 13.75 लाख रुपये तक जाती है। यह ऑफरोडर एसयूवी आगामी पैदल यात्री सुरक्षा मानदंडों का भी पालन करती है।