2020 महिंद्रा थार के ब्रोशर के माध्यम से एक्सेसरीज की जानकारी आई सामने

2020 Mahindra thar

भारत में महिन्द्रा थार की दूसरी जेनरेशन को 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और अब ब्रोशर के माध्यम से इसकी एक्सेसरीज की जानकारी सामने आई है

2020 महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) अपनी लॉन्च के बहुत करीब है और इसे भारत में 2 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। वैसे तो लॉन्च से पहले ही इस ऑफरोडर के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी है लेकिन हाल ही में सामने आए इसके ब्रोशर से कई और जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जो कि इसके अधिकारिक एक्सेसरीज से संबंधित है।

महिंद्रा, नई थार को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें एक्सटीरियर स्टाइल पैक, इंटेंस क्रोम पैक, क्लैडिंग, क्रोम अपिल्क्स, रेन वाइपर, बॉडी डेकल आदि दिया जायेगा, जबकि खरीरददारों को सीट कवर, स्टीयरिंग कवर, लेमिनेशन मैट, मैग्नेटिक सनशेड जैसी वैकल्पिक एक्सेसरीज भी मिलेगी।

कार के एक्सटेरियर स्टाइल पैक के लिए फ्रंट ग्रिल एडऑन दिया जाएगा, जबकि ओआरवीएम एप्लिक, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, बम्पर एयर डैम, व्हील आर्क्स क्लैडिंग, टेल लैंप अलिप्क तथा साइड व शोल्ड अप्लिक भी पैकेज का हिस्सा होगा। इंटेंस क्रोम पैक वाहन में सभी तरफ क्रोम अप्लिक दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट मार्किट लैंप, डोर हैंडल, हेडलैंप, फोग लैंप भी शामिल होगा।

थार की अन्य एक्सेसरीज में बग डिफ्लेक्टर, साइड डोर क्लैडिंग, हेडलैंप अलिप्क, साइड बॉडी डेकल, 18 इंच अलॉय व्हील, अलॉय व्हील रिंग, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्लोर लैमिनेशन मैट आदि मिलेंगे, जबकि दूसरे रो के लिए एक्स्ट्रा सेट स्पीकर, फ्लैप मडगार्ड, एएक्स सीरिज के लिए कीलेस एंट्री भी मिलेगी।

आउटगोइंग मॉडल की तुलना में थार के डिजाईन में बड़े बदलाव किये गये हैं, इसमें सात स्लैट ग्रिल देखनें को मिलती है। फ्रंट में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट दिया गया है, जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी का है। कार की वाटर वेडिंग क्षमता भी 650 मिमी तक है।

जैसा कि महिंद्रा थार को अलग प्रकार के ग्रिल के साथ देखा गया है। इस तरह उम्मीद है कि बाद में इसे एक ऑप्शन के रूप में पेश किया जा सकता है। नई महिंद्रा थार को AX और LX ट्रिम में पेश किया जाएगा, थार आने वाले दिनों में देश की सबसे सस्ती फोर व्हील ड्राइव सिस्टम वाली एसयूवी हो सकती है।

पावर देने के लिए इस एसयूवी को 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलने जा रहा है, जिसमें नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 Bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है, जबकि 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 Bhp की power व 350 Nm का टार्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।