2020 BS6 Isuzu D-Max और S-Cab 14 अक्टूबर को होंगे लॉन्च

जापानी उपयोगिता वाहन निर्माता इसुजु ने अपने आगामी बीएस 6 मॉडल- डी-मैक्स और एस-कैब को 14 अक्टूबर को लॉन्च करने का निर्णय लिया है

भारत में जल्द ही इसुजु डी-मैक्स (ISUZU D-MAX) के बीएस6 अवतार को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस लक्जरी पिकअप का भारत में कई महीनों से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन भारत में लच रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसके लॉन्च को कंपनी को स्थगित करना पड़ा। हाल ही में कंपनी इस पिकअप का टीजर जारी किया है।

टीजर के अनुसार इसुजु डी-मैक्स के बीएस6 वर्जन को 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसुजु भारत में डी-मैक्स और एस-कैब के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा और यह कंपनी का पहला बीएस6 प्रोडक्ट भी होगा।

कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर इसुजु डी-मैक्स व एस-कैब मॉडल को देखा जा सकता है और बीएस6 अपग्रेड के साथ मॉडल को नए एक्सटीरियर व इंटीरियर में अपडेट मिलेंगे। इतना ही नहीं पिकअप में कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

फीचर्स में इसे रूफ रेल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड स्टेप, ड्राप डाउन टेल गेट, एक्सटर्नल रियर व्यू मिरर, फ्रंट व रियर बम्पर, फ्रंट स्क्फ प्लेट, रेडिएटर ग्रिल आदि मिले हैं, जो कि बीएस4 मॉडल में पहले से ही मौजूद हैं। इंटीरियर को डुअल टोन कलर स्कीम के साथ पियानो ब्लैक एक्सेंट में रखा जा सकता है, इसके क्रोम को बदला गया है।

नए पिकअप को नई सीट अपहोल्स्ट्री व लेदर वाली स्टीयरिंग व्हील को भी अपडेट किया जा सकता है साथ ही इसे नए कलर ऑप्श भी मिलेंगे। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले व एंड्राइड सपोर्ट दिया जाएगा। सेफ्टी में इसे पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, कई एयरबैग, मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले मिलेंगे।

पावर की बबात करें नए मॉडल को 2.5-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन से लैस किया जा सकता है, जो कि 78 बीएचपी की पॉवर और 176 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। गाड़ी को 1.9 लीटर इंजन का भी विकल्प मिल सकता है, जो कि 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ होगा।