भारत में 2020 BS6 Isuzu D-Max और S-Cab हुई लॉन्च, कीमत 7.84 लाख से शुरू

Isuzu Dmax

यह पिक-अप ट्रक कुल मिलाकर 5 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 7.84 लाख रुपये से लेकर 10.07 लाख रुपये है

इसुजु इंडिया (Isuzu India) ने आज भारत में अपने पहले बीएस6 उत्पाद इसुजु डी-मैक्स (2020 Isuzu D-Max) और इसुजु एस-कैब (2020 Isuzu S-Cab) पिक-अप ट्रक को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस पिकअप को भारत में बहुत पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस को देखते हुए कंपनी करी अपनी योजना स्थगित करनी पड़ी।

बीएस6 अपग्रेड के अलावा डी-मैक्स और एस-कैब में बाहरी और आंतरिक अपडेट भी मिलते हैं। अपडेट किए गए मॉडल के साथ, इसुजु का लक्ष्य ऑन-गोइंग फेस्टिव सीजन को भुनाना होगा और इसे कुल पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। डी-मैक्स कैब चेसिस की कीमत 7.84 लाख रुपये तय की गई है।

1240 किलोग्राम पेलोड की क्षमता वाले डी-मैक्स की कीमत 8.28 लाख रुपये है, और लाइनअप की 1710 किलोग्राम अधिकतम क्षमता वाले डी-मैक्स सुपर स्ट्रांग की कीमत 8.38 लाख रुपये रखी गई है। इसी तरह डी-मैक्स एस-कैब स्टैंडर्ड की कीमत 9.82 लाख रुपये है जबकि डी-मैक्स एस-कैब हाय-राइड वेरिएंट की कीमत 10.07 लाख रुपये है। अपडेट किए गए इसुज़ु डी-मैक्स और एस-कैब में हेडलैम्प्स, एलईडी लाइट्स और फिर से डिज़ाइन किए गए फॉग लैंप्स की एक नई जोड़ी मिलती है। साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले की तरह ही है, जबकि फिर से डिज़ाइन किए गए व्हील भी देखे जा सकते हैं।

Isuzu scab

इंटीरियर में यह गाड़ी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वर्टीकल एयर वेंट, और रोटरी कंट्रोल डायल से लैस हैं। इसके अलावा इसके केबिन को बड़ा और अव्यवस्था मुक्त बनाया गया है, जो उपयोगकर्ताओं के आराम को सुनिश्चित करेगा। इसके अन्य प्रमुख विशेषताओं में पावर स्टीयरिंग, हीटर के साथ एयर कंडीशनर, क्लाथ सीटें, शोर इन्सुलेशन, और ओआरवीएम शामिल हैं। इसकी तरह सेफ्टी फीचर्स में इसे कोलैप्सेबल स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट डिस्क ब्रेक, चेसिस और केबिन crumple ज़ोन, डोर साइड इंट्रूज़न बीम, इंजन बॉटम गार्ड के साथ स्टील स्किड प्लेट, रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, और ट्यूबलेस टायर्स मिल रहे हैं।

नए D-Max और S-Cab को पावर देने के लिए 2.5-लीटर BS6 डीजल इंजन मिला है, जो कि 78 hp की पावर और 176 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह यूनिट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ी है, जबकि बीएस4 एडिश में डी-मैक्स और एस-कैब को 4 वेरिएंट को 2.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया गया था जो 134 बीएचपी की पावर 320 एनएम के टॉर्क के लिए रेट किया गया था। यह यूनिट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ थी।

Isuzu Dmax scab

इसुजु डी-मैक्स और एस-कैब बीएस 6 पिकअप ट्रक व्यवहार्य विकल्प के रूप में भारत में आया है और भारत में इनका मुकाबला महिन्द्रा बोलेरो कैंपर (Mahindra Bolero Camper) अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त (Ashok Leyland Bada Dost) फोर्स मोटर्स कार्गो किंग (Force Motors Cargo King) और टाटा योद्धा (Tata Yodha) से है।