वीडियो में जानें 2020 Hyundai i20 ‘Magna’ बेस वेरिएंट की डिटेल्स

Hyundai i20 Magna

भारत में नई पीढ़ी की Hyundai i20 को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसका बेस मैग्ना ट्रिम दो इंजन के साथ पेश किया गया है

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने प्रीमिय हैचबैक हुंडई i20 (2020 Hyundai i20) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6.80 से शुरू है। इस नई कार को रीडिज़ाइन स्टाइल, नए प्लेटफ़ॉर्म और इंजन व ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। खरीददारों के लिए यह कार मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, अस्टा और एस्टा (ओ) के चार वेरिएंट में पेश किया गया है। हुंडई i20 मैग्ना पेट्रोल की कीमत 6.97 लाख रूपए और मैग्ना डीजल की कीमत 8.19 लाख रुपए है।

हालांकि कंपनी ने Hyundai i20 के साथ बेस वेरिएंट को पेश नहीं किया है। इसलिए इसकी शुरूआती कीमत अपेक्षाकृत ज्यादा है। हालांकि हम हुंडई i20 के ’मैग्ना’ ट्रिम को इसका एंट्री-लेवल का मॉडल मानकर चल सकते हैं और आपके लिए इसका एक नया वीडियो लाएं हैं, जिसमें कार के एक्सटेरियर से लेकर इंटीरियर तक की सभी डिटेल देखी जा सकती है।

वीडियो के अनुसार इस नई प्रीमियम हैचबैक की स्टाइलिंग काफी शार्प और स्ट्राइकिंग है, जिसमें शॉर्प लाइनें डिजाइन पर हावी हैं। रियर में हम जेड-आकार की टेललाइट्स की एक स्टाइलिश जोड़ी देखते हैं, जो बीच में एक परावर्तक द्वारा एक साथ जुड़ा हुई है, और बम्पर को ट्रीटमेंट मिलता है। कार का साइड प्रोफाइल बेहद स्पोर्टी लगता है, और बेहतर दृश्यता के लिए सी-पिलर में एक छोटा सा क्वार्टर ग्लास है।

Hyundai i20 के विंडो के हैंडल बॉडी के कलर के हैं, जबकि ORVMS आंशिक रूप से हैं और उन्हें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स नहीं मिलते हैं। कार में 15 इंच के स्टील व्हील लगाए गए हैं, जो सिल्वर के बने व्हील के साथ हैं। फ्रंट ग्रिल काफी बड़ा है और फ्रंट बम्पर के नीचे एक फॉक्स लिप स्पॉइलर है।

केबिन में डैशबोर्ड को हॉरिजेंटल रूप से चलने वाले कई क्रीज मिलती हैं, जो बड़े करीने से एसी वेंट को इंटीग्रेट करते हैं। मैग्ना ट्रिम में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है, लेकिन प्रस्ताव पर 2 डीआईएन ऑडियो सिस्टम है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी के साथ पारंपरिक डायल होते हैं और टॉप ट्रिम्स को पूरी तरह से डिजिटल सेटअप मिल रहा है।

 Hyundai-i20-Magna

पीछे की सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट नहीं मिलते हैं और ऑफर पर पार्सल ट्रे नहीं है। स्टैंडर्ड के रूप में मैग्ना ट्रिम के साथ प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs प्रदान किया गया है, जो स्टीयरिंग व्हील, सनग्लास होल्डर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, और कीलेस एंट्री के लिए समायोजन और झुकाव प्रदान करता है।

नई Hyundai i20 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EDB के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, क्लच लॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर और प्री-टेंशनर (फ्रंट रो), और फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स के साथ स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि DRLs को छोड़कर, यहाँ कोई एलईडी लाइट उपलब्ध नहीं है।

मैग्ना एडिशन केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला इंजन 83 पीएस और 115 एनएम उत्पन्न करता है, और यह 5-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा है, जबकि बाद वाला यूनिट 100 पीएस और 240 एनएम के लिए रेट किया गया है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है।