2020 Hyundai Elite i20 को मिल सकता है iMT ट्रांसमिशन

2020 Hyundai I203

हुंडई एलिट आई20 की बिक्री अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है और यह तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) इस साल की शुरूआत से ही अपने नए वाहनों को लॉन्च कर रही है और सबसे पहले अएपनी कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई औरा को मार्केट में उतारा था। कंपनी ने हुंडई वेर्ना फेसलिफ्ट और हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया था। दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख की सबसे बड़ी लॉन्चिंग मार्च की शुरुआत में हुई क्योंकि दूसरी पीढ़ी क्रेटा को फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में अपने घरेलू प्रीमियर के बाद पेश किया गया था।

कंपनी की पाइपलाइन में आने वाले दिनों में नई जेनरेशन हुंडई एलिट आई20 (2020 Hyundai Elite i20) भी है, जिसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। नई आई20 इस साल कंपनी की दूसरी सबसे बड़ी पेशकश होगी। हालांकि यह कार कुछ इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुकी है, लेकिन भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है।

नई आई20 को भारत में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इस तीसरे जेनरेशन की हुंडई इलीट i20 में कई पावरट्रेन और गियरबॉक्स इसकी खासियत में से एक होगी। यह कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से भी कई एलिमेंट साझा करती है। कार के एक्सटेरियर में आक्रामक क्रीज, स्पोर्टियर डोर्स, नए डिजाइन वाला टेल लैंप और व्हील के लिए अपनाया गया नय़ा डिजाइन लैंग्वेज पैकेज का हिस्सा होगा।

इसके पहले नई आई20 को अगस्त में लॉन्च किए जानें की उम्मीद थी, लेकिन अब कंपनी इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च करके मौके पर चौका मारने के लिए तैयार है। चूंकि वेन्यू के साथ आई20 के पावरट्रेन में कई समानताएं हैं, इसलिए इसे iMT ट्रांसमिशन में पेश किया जा सकता है।

भारत में हुंडई एलीट i20 संभवतः 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर तीन-पॉट टर्बो पेट्रोल द्वारा संचालित होगी। इसलिए यह विस्तृत रेंज के साथ मारूति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), होंडा जैज (Honda Jazz) और फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) के मुकाबले लॉन्च की जाएगी।

अनुमान है की 1.0-लीटर टर्बो गैसोलीन यूनिट को 6-स्पीड iMT के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है जिसको हाल ही में वेन्यू में दिया गया है इस तकनीक का इस्तेमाल आगामी किआ सोनेट (Kia Sonet) में भी किया जाएगा और एक विकल्प के रूप में, छोटे पेट्रोल इंजन को 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।