Hyundai Creta SUV अगस्त 2020 की बिक्री में शीर्ष पर रही

2020 Hyundai Creta vs Kia Seltos3

नई पीढ़ी की Hyundai Creta अगस्त 2020 में SUV बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही और साथ ही इसकी 11,758 यूनिट बेची गईं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मार्च 2020 में दूसरे जेनरेशन हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) को भारत में लॉन्च किया था और यह कार मूलरूप से अपने सहयोगी ब्रांड किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के मुकाबले है। इस कार को तीन इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है। हालांकि किआ सेल्टोस के शुरूआती दिनों में क्रेटा को कड़ी टक्कर मिली, लेकिन हाल फिलहाल की बात करें तो यह एसयूवी सेगमेंट में पिछले चार महीनों से टॉप पर बनी हुई है।

हुंडई क्रेटा की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका नया डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम उपकरण सूची के साथ प्रीमियम इंटीरियर है। केवल मार्च में ही लॉन्च होने वाली क्रेटा ने केवल पांच महीनों में ही 65,000 बुकिंग पार कर ली हैं और कंपनी चार महीने में 20,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है।

कंपनी ने क्रेटा को भारत में पहली बार जुलाई 2015 में लॉन्च किय़ा था और भारत में इस एसयूवी की अब तक पांच लाख यूनिट बिक चुकी है। भारत निर्मित हुंडई क्रेटा को दुनिया भर के 88 देशों में निर्यात भी किया जाता है और पिछले महीने इसे निर्यात किया गया था। यह एसयूवी इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है।

2020 Hyundai Creta5

S.no Model August 2020 Sales August 2019 Sales
1 Hyundai Creta 11,758 6,001
2 Kia Seltos 10,655 6,236
3 Maruti S-Cross 2,527 666
4 Renault Duster 477 967

क्रेटा ने पिछले चार महीनों में अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर किआ सेल्टोस से बेहतर प्रदर्शन किया है। क्रेटा की अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 11,758 यूनिट्स बिकी है, जबकि सेल्टोस की कुल 10,655 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके अलावा क्रेटा ने Sub-4 mitre एसयूवी सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिन्द्रा एक्सयूवी300 जैसी सभी एसयूवी को पीछे करने में कामयाब रही है।

क्रेटा को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें गैसोलीन यूनिट 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसी तरह टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करता है।

2020 Hyundai Creta6

ट्रांसमिशन में क्रमशः 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन शामिल हैं। क्रेटा के फीचर्स में मुख्य रूप से सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपरपज स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर के टच कंट्रोल्स और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर आदि शामिल हैं।