अक्टूबर 2020 में Hyundai Creta बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

2020 Hyundai Creta5

अक्टूबर 2020 में एसयूवी सेगमेंट में 2020 हुंडई क्रेटा की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और इसके साथ हुंडई का एसयूवी मार्केट में करीब 26 फीसदी की हिस्सेदारी हो गई है

हुंडई क्रेटा को भारत में 16 मार्च 2020 को लॉन्च किया गया था। यूं तो क्रेटा ब्रांड भारत में पहले से ही लोकप्रिय एसयूवी रही है और इसकी 5 लाख से भी ज्यादा यूनिट देश में बेची जा चुकी है, लेकिन बंद के बाद से इस एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।

आपको बता दें कि हेल्थ क्राइसिस के दौरान भी कई लोगों ने नई क्रेटा के लिए बुकिंग की थी, जिसके कारण इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने तक बढ़ गया था। इस तरह इस एसयूवी ने अपना वॉल्यूम मई 2020 से ही बरकरार रखा है और अक्टूबर में भी एसयूवी की बिक्री लिस्ट में सबसे ऊपर रही है।

हालांकि अक्टूबर 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में क्रेटा को 6वां स्थान मिला, लेकिन एसयूवी सेगमेंट में यह उपर रही। इसके बाद मारुति विटारा ब्रेज़ा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू ने अपना दबदबा बनाया। कंपनी ने अक्टूबर महीने में क्रेटा की 14,023 यूनिट की बिक्री की है।

2020 hyundai creta turbo 1.4 gaadiwaadi 11

क्रेटा के बाद मारूति ब्रेजा की अक्टूबर 2020 में 12,087 यूनिट्स बेची गई, जबकि नई किआ सोनेट भी 11,700 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। अक्टूबर 2020 में क्रेटा की 14,000 यूनिट में से लगभग 7,600 डीजल यूनिट बेची गई, जबकि बाकी 6,400 यूनिट पेट्रोल थीं।

इस तरह क्रेटा की बिक्री के अनुपात में डीजल वेरिएंट का योगदान 60 फीसदी तक का है, जो कि वर्तमान बीएस6 के बाद भी डीजल कारों की मांग को परिभाषित करता है। इसके विपरीत कई निर्माताओं ने डीजल इंजन को बंद करने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लगा कि इसकी मांग कम होगी। पर क्रेटा की बिक्री ने उन्हें गलत साबित कर दिया है।

2020 hyundai creta turbo

पिछले महीने तक, हुंडई की क्रेटा के लिए 1.15 लाख से अधिक बुकिंग मिली थी और शायद अब तक यह आकड़ा (नवम्बर 2020) 2 लाख यूनिट को पार कर गया होगा। नई पीढ़ी के मॉडल को भारत में कई इंजन, फ्रेश स्टाइल और रोमांचक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 9.89 लाख से शुरू होकर 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

क्रेटा के फीचर्स हाइलाइट्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, bluelink इंटरनेट कार तकनीक, पैनारेमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और 6 एयरबैग का नाम लिया जा सकता है, जबकि इंजन ऑप्शन में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल शामिल हैं। यह कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आती है।