आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स के साथ 2020 Hyundai Creta लगती है दमदार

2020 Hyundai creta base version2

नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई ग्राहक इसे मोडिफाई करके नया रूप देने का कार्य कर रहे हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मार्च में अपने दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) को भारत में लॉन्च किया था और इसे घरेलू ग्राहकों का शानदार फीडबैक मिला है। भारत में इस एसयूवी की बुकिंग 30 हजार यूनिट के आकड़े को पार कर गई है।

नई जेनरेशन के आगमन के पहले भी जब तक मार्केट में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) का पदार्पण नहीं हुआ था, तब तक यह एसयूवी अपने सेगमेंट की सेल्स की लिस्ट में टॉप पर थी, लेकिन नई जेनरेशन के आने बाद यह आकड़ा फिर से बदला है और सेल्स के मामले में हुंडई क्रेटा ने जून 2020 में सेल्टोस को पीछे छोड़ा है।

इस एसयूवी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई ग्राहक इसे मोडिफाई करके नया रूप देने का कार्य कर रहे हैं। उदाहरण के लिए हाल ही 5-सीटर क्रेटा के एक बेस एडिशन को मोडिफाई किया गया है, जो काफी शानदार लग रही है।

2020 Hyundai creta base version1

फ्रंट में व्हाइट बॉर्डरिंग और ब्लैक हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ प्रमुख रूप से ग्रिल शामिल है। स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, स्पोर्टी फॉग लैंप हाउसिंग और अंडरबॉडी स्किड प्लेट के साथ वाइड एयर इनटेक, मिड-साइज़ एसयूवी के विज़ुअल अपील को शानदर बनाते है। ब्लैक कलर के बी-पिलर, मल्टी-स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक पेंट स्कीम भी शामिल हैं।

कार के अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में दोनों तरफ साइड स्टेप्स, डोर्स के निचले हिस्से में सिल्वर क्लैडिंग, विंडो लाइन, शेड गार्ड, स्मोक्ड एलईडी टेल लैंप्स और रियर तक फैले ग्रे रंग के फ्रेम शामिल हैं। हालांकि कार के ज्यादातर स्टाइल रेग्यूलर मॉडल की तरह ही लेकिन ब्लैक व्हील जैसे कुछ परिवर्तन कार के लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं।

2020 creta

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 1.5-लीटर वाला चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेवलप करता है, जबकि 1.5-लीटर ऑयल-बर्नर समान पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर 1.4-लीटर वाला सबसे पावरफुल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस और 242 एनएम डेवलप करता है।

1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मोटर्स स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, जबकि 6-स्पीड टॉक़ कनवर्टर एटी डीजल को ऑप्शन के रूप में बेचा जाता है। पेट्रोल यूनिट में 6-स्पीड सीवीटी और 1.4-लीटर टी-जीडीआई केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। भारत में क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रूपए से लेकर 17.20 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।