भारत में BS6 Honda X-Blade हुई लॉन्च, कीमत 1.05 लाख रूपए

BS6 Honda Xblade1

नई होंडा एक्स-ब्लेड (Honda X-Blade) बीएस6 को पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नीस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटालिक के चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में होंडा एक्स-ब्लेड (2020 Honda X-Blade) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वेरिएंट में लॉन्च किया है, सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,05,325 (ex-showroom Noida) रूपए तय की गई है और नए अवतार में इसे स्पोर्टियर ग्राफिक्स, फीचर्स के साथ BS6 इंजन प्राप्त हुआ है।

होंडा एक्स-ब्लेड में रूब-फेस एलईडी हेडलैम्प, आक्रामक दिखने वाला फ्यूल टैंक, व्हील स्ट्रिप्स, काउल के नीचे स्पोर्टी और फ्रंट फॉर्क, शॉर्प साइड कवर, रेज़र-एजेड एलईडी टेल लैंप, डुअल आउटलेट थ्रॉलर मिले हैं और इसके नए ग्राफिक्स एक्स-ब्लेड को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

होंडा एक्स-ब्लेड बीएस6 में इंजन स्टॉप स्विच की सुविधा मिल रही है और अब रियर व्हील पर डिस्क ब्रेक है। कंपनी ने कहा है कि नई एक्स-ब्लेड बीएस6 युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है और इसमें उन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल होंडा अपने ग्लोबल लेवल की बाइक में करता है।BS6 Honda Xblade2

पावर देने के लिए नई X-Blade में कंपनी ने 160 cc वाले PGM-FI HET (Honda Eco Technology) इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिट 13.86 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को कंट्रोल करने के लिए 5-स्पीड ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है।

इस बारे में होंडा का कहना है कि बाइक से जुड़ा PGM-Fi सिस्टम 8 ऑनबोर्ड सेंसर का इस्तेमाल करता है जो फ्यूल इकोनमी और प्ररफार्मेंस को बेहतर बनाता है। नई होंडा एक्स-ब्लेड ग्राहकों के लिए पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नीस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटालिक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ABS के साथ ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक जैसी नई सुविधाएँ इसे अपने कॉम्पिटेटर की तुलना में बेहतर बनाती हैं। होंडा ने एक्स-ब्लेड की खरीद पर ग्राहकों के लिए 6-साल का विशेष वारंटी पैकेज (3 वर्ष स्टैंडर्ड+3 वर्ष वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) की भी पेशकश कर रही है।