भारत में 2020 Honda WR-V BS6 हुई लॉन्च, कीमत 8.5 लाख से शुरू

2020 Honda WR-V facelift1

कुछ समय के लिए बाजार से अनुपस्थित रहने के बाद होंडा डब्ल्यूआर-वी (2020 Honda WR-V) भारतीय बाजार में बीएस6 नार्म्स और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ फिर से लॉन्च हो गई है

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारत में नई होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8.50 लाख रूपए से शुरू होकर 11 लाख (एक्स शो-रूम दिल्ली) तक है, जबकि आउटगोइंग मॉडल की कीमत 7.75 लाख से शुरू थी। कंपनी ने इस कार में न केवल कॉस्मेटिक अपडेट किया है, बल्कि यह बीएस6 मानकों को भी पूरा करती है।

होंडा के पोर्टपोलियों में यह सबसे महत्वपूर्ण मॉडलों में से एक है और होंडा जैज पर बेस्ड है। पिछले दिनों कंपनी ने इस कार के लिए एक टीजर वीडियो जारी किया था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि इस कार को 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च करने के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है और इच्छुक ग्राहक होंडा डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर नए मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को केवल S और VX के दो वरिएंट में पेश किया है।

Model Petrol Diesel
Honda WR-V SV (MT) Rs. 8,49,900 Rs. 9,79,900
Honda WR-V VX (MT) Rs. 9,69,900 Rs. 10,99,900

Honda WRV

इस क्रॉसओवर के लुक को बदलने के लिए कॉस्मेटिक अपडेट किये गए है। फ्रंट में हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ एक अपग्रेड डोर है, जो कार को टैड बोल्डर बनाता है। कंपनी ने हेडलैम्प को भी अपडेट किया है और अब इसमें एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट और एलईडी डीआरएल भी है, जो कि इसके फ्रंट को काफी शानदार बनाते हैं।

कार का साइड प्रोफाइल अपरिवर्तित है, लेकिन रियर-एंड को नए एलईडी एलिमेंट के साथ सी-आकार के टेललैम्प मिले हैं। इंटीरियर में कई चीजें काफी हद तक पहली जैसी हैं। टॉप-एंड ट्रिम में डुअल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो एयरकॉन, पैसिव कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर हैं।

2020Honda WR-V_

होंडा डब्ल्यूआर-वी में दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 1.5-लीटर वाला डीजल मोटर 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टार्क आउटपुट जेनेरेट करती है, जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट 90 पीएस की power और 110 एनएम का टार्क देती है। डीजल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शन के रूप में सीवीटी भी पैकेज का हिस्सा है।

होंडा का दावा है कि नई Honda WR-V पेट्रोल वेरिएंट में 16.5 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट में 23.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। डोइमेंशन में WR-V 3,999mm लंबी, 1,734mm चौड़ी और 1,601mm उंची हैं। कार का व्हीलबेस 2,555mm है, जबकि फ्यूल टैंक 40 लीटर और बूट स्पेस 363 लीटर का है।