नई जेनरेशन 2020 Honda City के फीचर्स हुए लीक – जानें डिटेल

2020 Honda City-13

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) आखिरकार चार महीने की देरी से 15 जुलाई, 2020 को भारत में अपने नए जेनरेशन होंडा सिटी (2020 Honda City) को लॉन्च करने के लिए तैयार है

आखिरकार होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित प्रीमियम सेडान होंडा सिटी (2020 Honda City) के नए जेनरेशन को 15 जुलाई 2020 को लॉन्च करने जा रही है। भारत में यह कार V, VX और ZX के तीन ट्रिम में पेश किया जाएगा। इसके पहले थाईलैंड में पांचवें जेनरेशन की सिटी का खुलासा हुआ था और उसके कुछ दिन बाद इसे थाईलैंड में लॉन्च किया गया।

इसके पहले यह जापानी निर्माता 16 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी इस कार को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। हालांकि अब जबकि सिटी के लॉन्च की डेट कन्फर्म हो गई है उसके पहले इस कार के वेरिएंट वाइज फीचर्स लीक हो गए हैं, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैः

2020 Honda City V

2020 Honda City variant wise Features1

V वेरिएंट 2020 सिटी का एंट्री-लेवल केंद्र हो सकता है, लेकिन फीचर्स के मामले में इस कार में भी कम इक्वीपमेंट नहीं होंगे। एक्सटेरियर में इस ट्रिम में 3-बैरल हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे होंगे, जिनमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी टेल लैंप, 15-इंच के अलॉय व्हील के साथ फ्रंट में सॉलिड विंग फेस ग्रिल होगी। इंटीरियर में टू-टोन बेज और ब्लैक स्कीम के साथ-साथ प्रीमियम फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री होगी।

इस ट्रिम के अन्य फीचर्स में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्टर, रियर एसी वेंट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल मिरर शामिल होंगे। सेफ्टी फीचर्स में कार के साथ 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिफ्लेक्शन वार्निंग सिस्टम और रियर-व्यू कैमरा मिलेगा।

2020 Honda City variant wise Features2

2020 Honda City VX

इस ट्रिम को वी मॉडल के सभी फीचर्स के अलावा 16 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक हेडलैंप के साथ पेश किया जाएगा। यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, आठ स्पीकर, डिजिटल स्पीडो के साथ 7.0 इंच का डिजिटल कलर मल्टी-इंफो डिस्प्ले, जी-मीटर और क्रूज़ कंट्रोल डिस्प्ले, एयरबैग्स, रियर रीडिंग लैंप और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम शामिल होगा। वीएक्स ट्रिम को 6 SRS एयरबैग के साथ पेश किया जाएगा।

2020 Honda City variant wise Features3

2020 Honda City ZX

ZX ट्रिम लाइन नई जेनरेशन सिटी का रेंज-टॉपिंग वेरिएंट होगी और VX वेरिएंट के अलावा इसे 9 एलईडी हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी गाइड टाइप फ्रंट टर्न सिग्नल और एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। इंटीरियर में लेदर सीट, फर्स्ट क्लास का लेन वॉच कैमरा, 4 पावर विंडो के लिए एंटी-पिंच के साथ वन टच अप/डाउन, रिमोट ओपनिंग और सनरूफ, फ्रंट मैप लैंप, एंबिएंट लाइटिंग आदि होंगे।

आपको बता दें कि नई होंडा सिटी उपर्युक्त सभी फीचर्स के अलावा एक नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो वर्तमान मॉडल की तुलना में आकार में बड़ी है। कार का ओवरआल डिजाइन पहले की तुलना में बेहतर है और इसके इक्वीपमेंट इसे सिविक और अकॉर्ड जैसी महंगी कारों के समकक्ष बनाता है। होंडा सिटी का केबिन पूरी तरह से नया है और पिछले म़ॉडल की तुलना में काफी अच्छा दिखता है।

2020 Honda City variant wise Features4

नई होंडा को पावर देने के लिए एक नए बीएस6, 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 145 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 121 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। सेडान का पिछला इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन भी पैकेज का हिस्सा होगा जो बीएस6 में अपग्रेड किया जाएगा और 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन में स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगा, लेकिन पेट्रोल वेरिएंट को पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑप्शनल CVT गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जाएगा।

होंडा ने पहले कहा था कि वह अपने पुराने एडिशन को नई कार के साथ रिप्लेस नहीं करेगी, बल्कि उसकी बिक्री भी नए जेनरेशन के साथ जारी रहेगी। चूंकि कार बड़े अपग्रेड के साथ आ रही है। इसलिए इसकी कीमत पहले की तुलना में थोड़ी ज्यादा होगी। नई सिटी की कीमत 11 से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

2020 Honda City-14

एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो कंपनी नई होंडा सिटी के स्पोर्टियर आरएस ट्रिम (RS) को भी भारत में पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं है, लेकिन संभावना से इंकार भी नहीं है। नई होंडा सिटी का भारत की सड़कों पर मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz), हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), टोयोटा यारिस (Toyota Yaris), स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid0 और फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) जैसी कारों से मुकाबला होगा।