2020 Honda City का टर्बो पेट्रोल RS ट्रिम भारत में हो सकता है लॉन्च  

2020 Honda City Customised1

होंडा सिटी आरएस (Honda City RS) पहले से ही थाईलैंड में उपलब्ध है और यहां इसे 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर टर्बो वीटीईसी इंजन मिला है

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी (Honda City) के नए जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है। नई होंडा सिटी को भारत में कई बदलावों के साथ लाया गया है और यह स्टाइल, फीचर्स, परफोर्मेंस और सेफ्टी के लेवल पर पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है।

एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी भारत में होंडा सिटी के स्पोर्टियर एडिशन आरएस (Honda City RS) को भी लॉन्च करने की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रही है। इसके पहले जब नई होंडा सिटी से पर्दा हटा था तब कहा गया था कि आरएस ट्रिम को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा सिटी आरएस पहले से ही थाईलैंड में उपलब्ध है और यहां इसे 1.0-लीटर वाला तीन-सिलेंडर टर्बो वीटीईसी इंजन मिला है। होंडा सिटी आरएस का यह यूनिट 5,500 आरपीएम पर 122 पीएस और 2,000 से 4,500 आरपीएम पर 173 एनएम जेनरेट करती है। इसमें 7 स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स लगाया गया है। 2020 Honda City Customised2

कार में आरएस लोगो के अलावा ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर और ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), स्पोर्टी ब्लैक पॉवर-रिट्रेक्टेबल ओआरवीएम के साथ एलईडी फॉग लैंप और ग्लॉस ब्लैक ट्रंक स्पॉइलर मिल रहे हैं।

इंटीरियर की बात करें तो आरएस एडिशन ऑल-ब्लैक इंटीरियर, एल्यूमीनियम पैडल और रेड कॉन्ट्रैंस्टिंग स्टिचिंग के साथ आती है। थाई-एडिशन के विपरीत भारतीय एडिशन को रेड टोन वाली फिजिकल डायल मिल सकती है। इसके अलावा छह एयरबैग के साथ इंडियन मॉडल में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

2020 Honda city rs

यहां ध्यान देना आवश्य़क है कि क्या होंडा सिटी का आरएस एडिशन वास्तव में भारत आ रही है, तो आपको बता दें कि अभी इस पर केवल विचार किया जा रहा है, क्योंकि इसके पहले होंडा ने सिविक के भी एक आरएस एडिशन को लाने की योजना बनाई थी, लेकिन इसे बाद में स्थगित कर दिया गया।

हालांकि अगर सिटी RS भारत में लॉन्च होती है तो यह अपने लाइन-अप में सबसे टॉप पर होगी और इसकी कीमत रेग्यूलर CVT पेट्रोल की तुलना में 75,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक ज्यादा होगी। भारत की सड़को पर इस कार का मुकाबला हुंडई वर्ना (Hyundai Verna), स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) जैसी कारों से होगा।