नई जेनरेशन 2020 Honda City 15 जुलाई को होगी लॉन्च

2020 Honda City-9

भारत में नई जेनरेशन होंडा सिटी (2020 Honda City) को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर डीजल के साथ पेश किया जाएगा

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने पांचवें जेनरेशन होंडा सिटी (2020 Honda City) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस नई कार को भारत में 15 जुलाई 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले होंडा ने इस सी-सेगमेंट सेडान को अप्रैल में लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस और बंद के कारण स्थगित कर दिया गया था।

नई होंडा सिटी में डीओएचसी के साथ एक नया 1.5-लीटर वाले VT i-VTEC ‘पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावर जेनरेट करता है। यह यूनिट 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क डेवलप करता है। इसी तरह 1.5-लीटर-i-DTEC ’डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

होंडा सिटी को स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिला है और पेट्रोल वेरिएंट के साथ CVT का ऑप्शन चुना जा सकता है। 2020 होंडा सिटी के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए है और नया मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा लंबा और चौड़ा है। कार का व्हीलबेस भी पहले की तुलना में बेहतर है।

2020 Honda City 13

फ्रंट एंड में ग्रिल के ऊपर होंडा के सिग्नेचर हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लेट दिया है और हेडलाइट्स डैगर के आकार की ऑल-एलईडी यूनिट है। एलईडी टेललाइट्स के रियर में आउटवर्ड-बल्जिंग डिज़ाइन है। कुल मिलाकर नए मॉडल का बाहरी डिज़ाइन पिछले वाले की तुलना में ज्यादा शानदार दिखता है।

इसी तरह केबिन में आल न्यू डैशबोर्ड डिज़ाइन है और आउटगोइंग मॉडल की तरह ड्राइवर केंद्रित नहीं है। यह पहले की तुलना में बहुत साफ और सरल है। एसी वेंट को भी बदल दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब एक बड़ा 8-इंच टचस्क्रीन है, जो पहले पेश किए गए 7-इंच यूनिट के विपरीत है। कार को एलेक्सा कनेक्टिविटी के साथ Apple CarPlay और Android Auto भी मिलता है।

2020 Honda City-11

नई होंडा सिटी का इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी पूरी तरह से नया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के दाईं ओर एक एनालॉग स्पीडोमीटर और बाईं ओर 7-इंच का मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले मिला है। कार में जोड़ा गया एक अन्य फीचर लेन वॉच असिस्ट है, जो कार के बाईं तरफ निगरानी के लिए बाएं विंग-मिरर में कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। ड्राइवर के बाईं ओर मुड़ने पर यह सिस्टम सक्रिय हो जाता है।

कीमत की बात करें तो इसका खुलासा लॉन्च होने के बाद ही किया जाएगा, लेकिन यह तो तय है कि मौजूदा जेनरेशन से ज्यादा होगा। फिलहाल होंडा सिटी की वर्तमान कीमत 9.91 लाख रूपए से लेकर 14.31 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि चौथे जनरेशन को भारतीय बाजार में नए मॉडल के साथ रिप्लेस नहीं किय़ा जाएगा, बल्कि दोनों मॉडल को एक साथ बेचा जाएगा।