होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India ltd) लगभग तीन महीने की देरी के बाद जून में भारत में नए जेनरेशन की होंडा सिटी (2020 Honda City) को लॉन्च कर सकती है। ये कार नए उत्सर्जन मानदंडो का पालन करेगी और इसके डीजल व पेट्रोल दोनों पावरट्रेन बीएस6 के अनुरूप होंगे
होंडा ने साल की शुरूआत में ही थाईलैंड में नई जेनरेशन की होंडा सिटी (2020 Honda City) से ग्लोबल लेवल पर पर्दा हटाया था। इस आल न्यू सेडान को भारत में 16 मार्च, 2020 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया था, लेकिन अब नई रिपोर्ट की मानें तो जल्द इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक जापानी कार निर्माता ने जून में ही भारत में पांचवे जेनरेशन की होंडा सिटी (2020 Honda City) को लॉन्च करने की योजना बनाई है। कार के ओवरआल डिजाइन की बात करें तो ये अपने आउटगोइंग मॉडल की भारत में मेजबानी करेगी और इसका डाइमेंशन थोड़ा बड़ा होगा।
होंडा (Honda) पहले ही कार के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेन वॉच कैमरा, 9 एलईडी शेल के साथ फुल एलईडी हेडलैंप, होंडा कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, इन-इंडस्ट्री एलेक्सा रिमोट सपोर्ट जैसे फीचर्स का खुलासा कर चुकी है।
इंजन कि बात करे तो नई सिटी में 1.5-लीटर के 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि बीएस6 होगा। यह यूनिट 121hp की मैक्सिमम पावर और 150nm के पीक टॉर्क प्रदान करती है।
इसी तरह कार के साथ 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जायेगा, जो कि मैक्सिमम 100 hp का पावर प्रदान करेगी। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ CVT आप्शन भी दिया जायेगा। यह पहली बार होगा जब होंडा सिटी डीजल को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी।
कीमत की बात करें तो फिलहाल भारत में होंडा सिटी (Honda City) की कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू होकर 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है, लेकिन उम्मीद है नई जेनरेशन के साथ कार की कीमत में भी वृद्धि होगी। भारत में लॉन्च होने पर नई होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Suzuki Ciaz) और टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) जैसी कारों के साथ होगा।