2020 Honda City की बुकिंग हुई शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

2020 Honda City

होंडा (Honda ) ने नई होंडा सिटी (2020 Honda City) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) भारत में जल्द ही नई जेनरेशन होंडा सिटी (2020 Honda City) को लॉन्च करने वाली है और अब इसका टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कई कार के कई इम्पोर्टेंट फीचर्स नजर आए हैं।

इसके पहले ही कंपनी ने नई होंडा सिटी (2020 Honda City) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। ग्राहकों के लिए ये कार केवल तीन ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जबकि फीचर्स और इक्वीपमेंट के मामले में यह अपने आउटगोइंग मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमीयम होगी।

नई डिजाइन के लिए नई सिटी को फ्रंट में क्रोम ग्रिल मिला है, जबकि शार्प शोल्डर लाइन हेडलाइट से शुरू होकर टेल सेक्शन तक जाती है। इसका नया डिजाईन होंडा अकॉर्ड व सिविक जैसे मॉडलों से प्रेरित लगता है और इसे एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ एल आकार के एलईडी टर्न सिग्नल भी मिला है।

नई होंडा सिटी में एलईडी टेललाइट के साथ जेड शेप में टर्न सिग्नल लगाया गया है, जबकि 16-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी पैकेज का हिस्सा है। इसी तरह इंटीरियर्स में ड्यूल कलर स्कीम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वर्टिकल एयर वेंट्स, रोटरी कंट्रोल डायल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी केबिन का हिस्सा है।

इसके अन्य फीचर्स में कई जगह पर क्रोम एक्सेंट को देखा जा सकता है और यह 4 एयरबैग, क्रुज कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, अलेक्सा सपोर्ट के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। नई होंडा सिटी कनेक्टेड कार तकनीक से भी लैस है और इसे अलेक्सा जैसे फंक्शन भी मिले हैं।

पावर देने के लिए नई होंडा सिटी (2020 Honda City) में एक नए 1.5 लीटर वाले आई-वीटेक पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर वाले आई-डीटीईसी डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जहां पेट्रोल यूनिट 145 एनएम का का टॉर्क प्रोड्यूज करेगा, जबकि डीजल यूनिट 200 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूज करने में सक्षम होगा। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ होगा, जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन के रूप में होगा।