भारत में 2020 Honda Africa Twin की डिलीवरी हुई शुरू

Honda Africatwin Delivery

होंडा ने नई होंडा अफ्रीका ट्विन (2020 Honda Africa Twin) एडवेंचर स्पोर्ट्स की डिलीवरी शुरू कर दी है इस बाइक की कीमत 15.35 लाख से शुरू है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने भारत में अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स (2020 Honda CRF1100L) की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारत में बिक्री पर इस मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है, जबकि दूसरा 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। दोनों मॉडलों की कीमत क्रमशः 15.35 लाख रूपए और 16.10 लाख रूपए है।

आखिरकार मार्च 2020 में लॉन्च की गई ये अपडेटेड होंडा अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट की डिलेवरी शुरू हो गई है और कंपनी ने गुरुग्राम में अपने होंडा बिगविंग शोरूम में ग्राहक को पहली चाबी सौंपी है। कंपनी ने कहा है कि अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल के बीएस6 वर्जन की शुरूआत हमने मार्च में एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ है। हमें इस बाइक की डिलेवरी पर खुशी हो रही है।

नए अफ्रीका ट्विन में किए सबसे बड़े अपडेट में इंजन है। अब यह 999 cc के बजाय 1,084 cc के साथ संलाचित है, जिसमें 6 प्रतिशत ज्यादा पीक पावर के साथ 7 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क है। पैरेलल-ट्विन मिल को अब लंबा स्ट्रोक प्राप्त हुआ है। यह यूनिट 7,500 आरपीएम पर 101 बीएचपी और 6,250 आरपीएम पर 105एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Africatwin Delivery-3

इंजन में अब हल्का एल्युमिनियम सिलेंडर स्लीव्स और रिडिजाइन किया गया इंजन केसिंग मिला है, जिसके परिणामस्वरूप 2020 अफ्रीका ट्विन का मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन पहले की तुलना में 2.5 किलोग्राम हल्का है, जबकि ऑटोमैटिक डीसीटी (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) इंजन 2.2 किलोग्राम हल्का है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स मॉडल में एक बड़ा फ्यूल टैंक, लंबा विंडस्क्रीन और स्टैंडर्ड मॉडल पर एक बड़ा बैशप्लेट मिलता है। नए मॉडल के डिजाइन को भी बदल गया है और अब यह ज्यादा शॉर्प हो गया है। मोटरसाइकिल को आक्रामक लुक देने के लिए हैडलैंप्स को को भी बदल दिया गया है। बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को भी अपडेट किया गया है, जिसमें होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) है और IMU से संचालित है।

Honda Africatwin Delivery-4

इंजन में अब चार पावर लेवल और तीन लेवल के इलेक्ट्रॉनिक इंजन ब्रेकिंग की सुविधा है, जिसमें एचएसटीसी के सात लेवल हैं। होंडा ने तीन लेवल के इनपुट के साथ व्हीली कंट्रोल को भी जोड़ा है। नया टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल अब ब्लूटूथ ऑडियो के साथ-साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

ग्राहको को नई अफ्रीका ट्विन को टूर, अर्बन, ग्रेवल और ऑफ-रोड, और दो अतिरिक्त, और कस्टमाइज़िंग राइडिंग मोड के चार डिफ़ॉल्ट राइडिंग मोड ऑप्शन मिलते हैं, जबकि डुअल-चैनल ABS सिस्टम ऑन-रोड और ऑफ-रोड सेटिंग्स प्रदान करता है। रियर व्हील पर ABS को पूरी तरह से बंद करने की भी सुविधा है। भारत में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900 (Triumph Tiger 900), बीएमडब्ल्यू एफ 750 जीएस (BMW F 750 GS) और एफ 850 जीएस (F 850 GS) से है।