हीरो एक्सट्रीम 160आर (2020 Hero Xtreme 160R) एक्सट्रीम 1.आर (Xtreme 1.R) कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे इटली के मिलान शहर में आयोजित 2019 EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया गया था
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपनी नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 160आर (2020 Hero Xtreme 160R) को जल्द लॉन्च कर सकती है। यह बाइक एक्सट्रीम 1.आर (Xtreme 1.R) कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे इटली के मिलान शहर में आयोजित 2019 EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया गया था। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हीरो मोटोकॉर्प इस नई बाइक को इस महीने में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने जब इस साल की शुरूआत में एक्सट्रीम 1.आर कॉन्सेप्ट की शुरूआत की थी, तभी हीरो एक्सट्रीम 160आर (2020 Hero Xtreme 160R) के डिजाइन का संकेत मिल गया था। कंपनी ने हाल ही इसके प्रोडक्शन मॉडल को भी आगे बढ़ाया है। लिहाजा हम आपको इस बाइक के बारे में 5 ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए आवश्यक हैः
1. स्टाइलिश डिजाइन
आगामी हीरो एक्सट्रीम 160आर (2020 Hero Xtreme 160R) डिज़ाइन के मामले में काफी स्टाइलिश है, जिसे किसी भी हीरो बाइक के विपरीत बेहतर स्टाइल मिला है। कंपनी का कहना है इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। नई Xtreme 160R को ड्यूलपेंट कलर स्कीम मिलेगा और यह स्टाइलिश ग्राफिक्स, ब्लैक हेडलैंप और बड़ी सीट से लैस होगी। इसके अलावा बाइक को शॉर्प हेडलैम्प, लाइट अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलेंगे।
2. बीएस6 पावरट्रेन
160 cc के बीएस6 मोटर से लैस इस बाइक को फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी मिलने वाली है और यह 8,500 rpm पर 15 hp की मैक्सिमम पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
3. फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Xtreme 160R को फुल LED हेडलैंप, एच ग्राफिक्स के साथ LED टेल लैम्प, LED टर्न सिग्नल, हगार्ड लैम्प स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की स्पीड, इंजन आरपीएम, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल लेवल जैसी इन्फार्मेशन प्रदर्शित करता है। इसके अलावा Xtreme 160R को फ्रंट में 276mm और रियर में 220mm पेटल डिस्क ब्रेक मिला है।
4. कलर ऑप्शन
कंपनी बाइक को Xtreme 160R को तीन अलग-अलग ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश कर सकती है. जिसमें व्हाइट और ग्रे, ब्लू और ग्रे व स्पोर्ट्स रेड और ग्रे शामिल हैं।
5. कीमत
आउटगोइंग एक्सट्रीम स्पोर्ट 150 (Xtreme Sports 150) की कीमत सिंगल डिस्क वेरिएंट में 79,200 रुपए थी, जबकि ड्यूल डिस्क वेरिएंट में 81,200 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी। हीरो मोटोकॉर्प नई 160R को भी दो वेरिएंट में पेश कर सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इसे निर्धारित नहीं किया है। उम्मीद है नई बाइक की कीमत 90,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी। फिर भी हमें कीमत को लेकर अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के पहले कंपनी के अधिकारिक फीडबैक का इंतजार करना चाहिए।