Ford EcoSport को मिला किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट, कीमत 10.66 लाख

Ford Ecosport

फोर्ड ईकोस्पोर्ट (2020 Ford EcoSport) AT Titanium को FordPass स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है और यह कंपनी का सबसे किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट है

भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध क्रॉसओवर सेगमेंट के सबसे पुराने खिलाड़ी फोर्ड ईकोस्पोर्ट (2020 Ford EcoSport) को एक नया ऑटोमेटिक एडिशन प्राप्त हुआ है जिसका उद्देश्य कार की अपील को और बड़ा बनाना व सेल्स वॉल्यूम बढ़ाना है। अब नई 2020 Ford EcoSport AT Titanium की कीमत 10.66 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

ग्राहक घर पर ही इस कार की टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान कर सकते हैं। कंपनी कार की होम डिलेवरी का ऑप्शन भी दे रही है। नया वेरिएंट 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 122 hp की पावर और 149 Nm का टार्क जेनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर है और इसमें पैडल शिफ्टर्स भ्ही दिए गए हैं।

टाइटेनियम एटी के फीचर्स में क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप बटन और FordPass कनेक्टिविटी सिस्टम भी मौजूद है, जो कई कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी प्रदान करता है और इसमें रिमोट स्टार्ट, स्टॉपिंग, लॉकिंग और अनलॉकिंग आदि शामिल हैं। कार के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ नेविगेशन सिस्टम भी पैकेज का हिस्सा है।

Ford Ecosport

सेफ्टी में नया ऑटोमैटिक वेरिएंट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स से लैस है और 2020 फोर्ड इकोस्पोर्ट एटी वेरिएंट मौजूदा टाइटेनियम+ऑटोमैटिक वेरिएंट की तुलना में 90,000 रुपये सस्ता है। आपको बता दें कि भारत में ऑटोमैटिक कारों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और किफायती वैरिएंट की मांग बढ़ी है। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना है। इंजन में स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध है।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट में पावर देने के लिए बीएस6 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी उपलब्ध है जो 100 hp और 215 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलबध है। कंपनी ने बीएस6 नार्म्स लागू होने के साथ ही 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड EcoBoost पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया है।

Ford Ecosport-2

बता दें कि Ford EcoSport देश में सब 4m SUV सेगमेंट में पहली SUV है, लेकिन अब इसका मुकाबला मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिन्द्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) से है। इस सेगमेंट में जल्द ही किआ सोनट (Kia Sonet), निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) और रेनो काइगर (Renault Kiger) की भी एन्ट्री होने वाली है।