बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जायेगा – वीडियो

bajaj chetak electric

2020 बजाज चेतक की बिक्री सबसे पहले पुणे में की जाएगी, उसके बाद अन्य शहरों में इसकी शुरुवात की जाएगी| Chetak का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है

लगभग एक दशक के बाद, बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय चेतक ब्रांड को इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश किया है। बजाज ऑटो ने 25 सितंबर, 2019 को चेतक इलेक्ट्रिक के उत्पादन की शुरुआत की थी और इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जायेगा और उसी महीने से डिलीवरी की शुरुवात भी होगी। इसकी कीमत लगभग एक 1.25 लाख से शुरू हो सकती है।

पुणे में लॉन्च के बाद, बजाज देश के अन्य प्रमुख शहरों में चेतक की पहुंच का विस्तार करने से पहले बाजार अध्ययन के लिए बेंगलुरु की तरफ रुख करेगा। बजाज चेतक में 4 kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67 प्रमाणित Li-ion बैटरी के साथ NCA cell से लैस होगी। और इसकी बैटरी को आप नियमित रूप से 5-15 Amp सॉकेट के माध्यम से घर पर भी चार्ज कर सकते हैं।

बजाज चेतक में Eco एंड Sport दो राइडिंग मोड्स होंगे, माइलेज की अगर बात करे तो ये स्कूटर Eco मोड में 95 Km और Sport मोड में 85 Km की दूरी तय कर सकता है। चार्जिंग में आसानी के लिए, इसमें एक इन-बिल्ट चार्जर है लेकिन डीसी फास्ट चार्जिंग सुविधा की घोषणा नहीं की गई है। चार्जिंग का समय लगभग पांच घंटे बताया जा रहा है जबकि होम चार्जिंग स्टेशन को अतिरिक्त कीमत पर खरीदा जा सकता है।

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है जिसमे में ‘N’ न्यूट्रल लाइट है और स्विचगियर में R, M और डी जैसे अलग-अलग सेलेक्शन दिए गए हैं। बजाज चेतक एक कनेक्टेड स्कूटर और इसमें रिवर्स मोड भी है। इसमें मेटल शीट बॉडी पैनल के साथ एक तरफा ट्रेलिंग आर्म और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन आते हैं। इसमें आपको 12 इंच व्हील्स मिलेंगे और regenerative ब्रेकिंग सिस्टम अतिरिक्त रेंज देने में मदद करेगा। जबकि बैटरी प्रबंधन प्रणाली बजाज के अनुसार seamless चार्जिंग और डिस्चार्जिंग को नियंत्रित करती है।

बजाज चेतक का डिजाइन रेट्रो है जिसमे गोल आकार वाले एलईडी हेडलैम्प और एलईडी ब्लिंकर आते हैं। पुराने चेतक की तरह ही राइडिंग पोजिशन काफी ऊपर है और आने वाले मॉडल के बारे में अधिक जानने के लिए, आप ऊपर दिए गए विस्तृत वीडियो को देख सकते हैं।