भारत में किआ EV6 की 200 यूनिट हुई डिलीवर, 2025 तक आएगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार

kia ev6-10

भारत में किआ EV6 की कीमत 59.95 लाख रूपए से शुरू होती है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 528 किमी की रेंज का दावा किया गया है

किआ इंडिया ने भारत में EV6 इलेक्ट्रिक को जून 2022 में लॉन्च किया था और यह खरीददारों के लिए दो वेरिएंट में उपलब्ध है।इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के बेस (RWD) मॉडल की कीमत 59.95 लाख रूपए और AWD मॉडल की कीमत 64.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। देश में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनियों में से एक किआ इंडिया ने अब तक ग्राहकों को किआ EV6 की 200 यूनिट डिलीवर की हैं।

यह संख्या पहले से ही पूरे वर्ष के लिए शुरू में नियोजित 100 यूनिट की दोगुनी है। अब कंपनी 2022 में EV6 के कुल आवंटन को और बढ़ाने और इस वर्ष के भीतर अधिकांश लंबित डिलीवरी को पूरा करने की योजना बना रही है। किआ के समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर निर्मित EV6 फुल चार्ज पर 708 किमी (अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर) तक की रेंज प्रदान करता है, हालांकि भारत में यह रेंज 528 किमी तक की है।

EV6 देश में किआ द्वारा पहला इलेक्ट्रिक वाहन है और इसे जून 2022 में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसकी डिलीवरी पिछले महीने ही शुरू हुई थी। किआ EV6 को लॉन्च से पहले ही 355 बुकिंग के साथ भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और ये बुकिंग संख्या तब से बढ़ी है। ग्राहकों को केंद्र में रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए किआ इंडिया आने वाले दिनों में ग्राहकों को अतिरिक्त यूनिट की आपूर्ति करेगी।

kia ev6-3किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर Myung-sik Sohn ने कहा कि “ईवी6 को किआ द्वारा अब तक के सबसे परिष्कृत उत्पादों में से एक माना जाता है और यह हमारी तकनीकी शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन है। EV6 के लॉन्च पर बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया के बीच हमने अपने ग्राहकों से वादा किया था कि वे 2022 के लिए शुरू में आवंटित 100 यूनिट के अलावा और अधिक यूनिट लाएंगे। आगे बढ़ते हुए हमारा ध्यान जल्द से जल्द सभी मौजूदा और नई बुकिंग की डिलीवरी पूरी करने पर होगा। EV6 ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को हमारे ग्राहकों के लिए एक मजेदार और आनंदमय अनुभव बना दिया है और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में EV6 भारतीय सड़कों पर एक आम दृश्य होगा।

किआ EV6 को किआ के समर्पित ईवी प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बनाया गया है और यह देश में ईवी स्पेस में किआ की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। भारतीय बाजार में किआ EV6 इलेक्ट्रिक 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। ‘जीटी-लाइन’ वैरिएंट को रियर एक्सल पर सिंगल मोटर मिलती है, जबकि ‘जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी’ में प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं। कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 528 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

kia ev6-11

किआ EV6 को 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (वेंटिलेटेड), स्मार्ट की, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम (ऑटो-फोल्डिंग), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, किआ कनेक्ट आदि शामिल हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 8 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), मल्टी कोलिशन ब्रेक असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, पार्किंग सेंसर (फ्रंट) आदि शामिल हैं। अपने ईवी रोडमैप के हिस्से के रूप में किआ देश में 2025 तक अपनी भारत-केंद्रित इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी।