
एमजी मोटर्स अगले साल भारतीय बाजार में ग्लॉस्टर और एस्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
एमजी मोटर्स ने हाल ही में विंडसर ईवी को 9.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था और कंपनी पहले 24 घंटों के भीतर 15,176 बुकिंग हासिल करने में सफल रही है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट और एस्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी और यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है।
1. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
एमजी मोटर्स अगले साल ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। नई एसयूवी में डिजाइन और इंटीरियर के मामले में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। तस्वीरों के अनुसार, इंटीरियर में ज्यादा प्रीमियम केबिन दिखाई देता है जो LDV 90 से लिया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नए डिजाइन किए गए एसी वेंट हैं।
इसके अलावा इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS और वेंटिलेटेड सीटें भी दी जाएंगी। ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट का डिज़ाइन LDV 90 से मिलता-जुलता होगा और यह ज़्यादा मस्कुलर एक्सटीरियर लुक देगा। मॉडल में नए डिज़ाइन के साथ-साथ एलॉय व्हील भी नए हैं और टेल लैंप भी नए डिज़ाइन किए गए हैं।
एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में वही 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा होगा जो 159 बीएचपी की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन 213 बीएचपी की पावर और 480 एनएम का पीक टॉर्क देता है। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं।
2. एमजी एस्टर फेसलिफ्ट
नए रूप में फिर से डिज़ाइन की गई एमजी एस्टर काफी आकर्षक लग रही है क्योंकि इसे पहले ही विदेशों में लॉन्च किया जा चुका है और एमजी इसी मॉडल को भारत में लाएगी। एसयूवी के फ्रंट बंपर को बदल दिया गया है और अब इसमें डायमंड मेश ग्रिल है। इसके दोनों ओर रीप्रोफाइल की गई हेडलाइट्स और स्किड प्लेट के साथ नए डिज़ाइन किए गए एयर डैम हैं।
एलॉय व्हील मौजूदा एस्टर में पाए जाने वाले व्हील से अलग हैं। रियर में बदलाव नए डिजाइन किये गए एलईडी टेललाइट्स, सिल्वर गार्निश्ड बंपर, रियर वाइपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ बढ़े हुए रूफ स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना तक सीमित हैं। अंतर्राष्ट्रीय मॉडल के इंटीरियर में इंडिया-स्पेक एस्टर की तुलना में नया डैशबोर्ड और बिल्कुल नया सेंट्रल कंसोल है जिसमें नया गियर लीवर है। एस्टर में दो डिस्प्ले और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर है।
फिलहाल भारत में एस्टर 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क बनाता है। एमजी 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है। वर्तमान में एमजी एस्टर की कीमत 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।