भारतीय बाजार में अगले हफ्ते आ रही हैं 2 जबरदस्त एसयूवी, जानिए पूरी डिटेल्स

2023 honda cr-v-7
2023 Honda CR-V (Representational)

मारुति सुजुकी 7 जून को जिम्नी 5-डोर की कीमतों की घोषणा करेगी, जबकि इसके एक दिन पहले होंडा एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू होगा

भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में कई नई कारों को लॉन्च होते हुए देखा जाएगा। वही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतिक्षित 5 दरवाजों वाली जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी की कीमतों की घोषणा करने जा रही है। इसे भारत में 7 जून को लॉन्च किया जाएगा, वहीं होंडा एलिवेट एसयूवी भी 6 जून को अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। आइए इन दोनों एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

1. मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी

पाँच दरवाजों वाली जिम्नी ने जनवरी में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी और इसकी बुकिंग का आंकड़ा 30,000 यूनिट को पार कर चुका है। इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी का 3-डोर संस्करण पहले से वैश्विक बाजारों में बेचा जा रहा है और यह 3-डोर जिम्नी से काफी बड़ी है। कंपनी भारतीय बाजार में 5-डोर जिम्नी को Zeta और Alpha वेरिएंट में बेचेगी।

भारतीय बाजार में एंट्री मारने के बाद 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी सेगमेंट में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा। कंपनी इसे लगभग 10.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। वहीं इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 13.5 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकता है। मारुति सुजुकी जिम्नी चौथी पीढ़ी की वैश्विक जिम्नी पर आधारित है और इसके सभी डिजाइन संकेतों को बरकरार रखती है।

jimny 5-door एसयूवी

ये ऑफरोडर एसयूवी आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन से लैस होगी। यह इंजन लगभग 105 पीएस की अधिकतम पावर और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो Suzuki AllGrip Pro 4WD सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को मानक के रूप में पावर ट्रांसफर करता है।

2. होंडा एलिवेट

होंडा कार्स इंडिया 6 जून, 2023 को एलिवेट एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है। ये 5-सीटर एसयूवी सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर को टक्कर देगी। इसकी कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसे नवीनतम होंडा सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है।

honda elevate gaadiwale

ये कार ADAS तकनीक, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पैन सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जर जैसी अपमार्केट सुविधाओं के साथ आएगी। इसे परिचित 1.5 लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 121 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 6-स्पीड MT व CVT से जोड़ा गया है।