दिल थामकर हो जाइए तैयार, जून 2023 में भारतीय बाजार में आ रही हैं 2 एसयूवी

jimny 5-door

मारुति सुजुकी और होंडा जून की शुरुआत में अपनी नई एसयूवी लाएंगे, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है

भारत में मारूति सुजुकी ने कुछ महीने पहले ही फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को लॉन्च किया था और इसे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके बाद कंपनी देश में जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर होंडा अगले महीने की शुरुआत में एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू करेगी।

1. होंडा एलिवेट

होंडा कार्स इंडिया अपनी नई मिडसाइज एसयूवी की 6 जून को वैश्विक शुरुआत करेगी औऱ भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, मारूति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन तैगुन और एमजी एस्टर जैसी कारों से होगा। इसकी कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और यह 5-सीटर एसयूवी होंडा सिटी के पाचवें जेनरेशन की तरह समान प्लेटफार्म पर आधारित होगी और इसका डिजाइन सीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी से प्रभावित होगा।

इस एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर, स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसमें पहला यूनिट 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी से जोड़ा जाएगा। होंडा एलिवेट को वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, टॉप-एंड वेरिएंट में छह एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलने की उम्मीद है।

2. मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी

भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को 7 जून को लॉन्च किया जाएगा और इसने जनवरी में आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी। इसमें वैश्विक 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस होगा। खरीददारों के लिए यह कार जीटा और अल्फा ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। भारत में इसे अब तक 30,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।

मारूति सुजुकी जिम्नी के टॉप-स्पेक मॉडल में सेमी-डिजिटल क्लस्टर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम आदि के साथ नौ इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर्स मिलेंगे। इसे निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर, K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 पीएस की पावर और 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी स्टैंडर्ड होगा, जो कि सभी चारों व्हील को पावर भेजेगा।