भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली दो कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर और होंडा अमेज़ को अगले साल नई पीढ़ी का मॉडल मिलने वाला है
भारतीय बाजार में एसयूवी की लोकप्रियता में हालिया वृद्धि ने निश्चित रूप से सेडान की बिक्री के आंकड़ों पर प्रभाव डाला है। सेडान सेगमेंट में मिडसाइज प्रीमियम सेडान सबसे अधिक प्रभावित हैं, लेकिन किफायती कॉम्पैक्ट सेडान अभी भी अच्छी संख्या में बिक रही हैं। आपको बता दें कि भारत में दो सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान नया अवतार लेने वाली हैं। आइए इन दोनों सेडान के बारे में जान लेते हैं।
1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर
चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट के लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की डिजायर भी शुरुआत करेगी। हालांकि आने वाले नए मॉडल के बारे में खास विवरण सामने नहीं आए हैं, लेकिन डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन संभवतः स्विफ्ट की तरह होने वाले हैं। इसके डिज़ाइन के साथ साथ इंटीरियर को भी अपडेट किया जाएगा और सुविधाओं एवं उपकरणों के मामले में कई अतिरिक्त सुविधाएं शामिल होंगी।
इसमें एक नए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Z12E पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा और साथ ही हाइब्रिड विकल्प भी मिलेगा और इसमें ज्यादा माइलेज भी मिलेगी। भारत में स्विफ्ट का लॉन्च अगले साल निर्धारित है और हमें उम्मीद है कि डिजायर भी इसी समय के आसपास लॉन्च होगी।
2. नई जेनेरशन होंडा अमेज़
वर्तमान पीढ़ी की होंडा अमेज़ को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था और पहला मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल 2021 में आया था। इस कॉम्पैक्ट सेडान का तीसरी पीढ़ी का मॉडल डेवलपमेंट फेज में है और इसे 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाएगा। ये सेडान PF2 प्लेटफ़ॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी। इसके मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से युक्त परिचित 1.2-लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन को भारतीय बाजार के लिए बरकरार रखा जाएगा।
आकार की बात करें तो सेडान की माप 4-मीटर के निशान से ठीक नीचे रहेगी। नई पीढ़ी की अमेज़ ब्रांड की नवीनतम डिज़ाइन फिलॉसफी का अनुसरण करेगी, जो सिटी और अंतर्राष्ट्रीय स्पेक एकॉर्ड से प्रेरित है। इसके अलावा हम उम्मीद करते हैं कि ADAS सहित एक नया केबिन लेआउट और अपडेटेड फीचर लिस्ट भी पैकेज का हिस्सा होगी।