इस महीने हुंडई क्रेटा के मुकाबले भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी 2 नई मिडसाइज एसयूवी

honda elevate-12

त्यौहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले इस महीने भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस एसयूवी भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली हैं

फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार के अंदर कई नए प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं। सितंबर महीने में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर 2 नई मिडसाइज एसयूवी एंट्री मारेंगी, जिनमें होंडा एलिवेट और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस शामिल है। इन दोनों कारों का पहले ही अनावरण किया जा चुका है। आइए, जान लेते हैं कि इनमें क्या कुछ खास मिलने वाला है और इनकी संभावित कीमतें क्या होने वाली हैं।

1. होंडा एलिवेट एसयूवी

लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी एलिवेट मिड साइज एसयूवी की कीमतों की घोषणा 4 सितंबर को करेगी। जैसा कि आपको पता है होंडा ने इसको लेकर बाकी सभी खुलासे पहले से ही कर दिए हैं। होंडा एलिवेट पांचवीं पीढ़ी की सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

यह इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो ये 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और ADAS तकनीक से लैस है। कंपनी अपनी इस मिड साइज एसयूवी के दम पर भारतीय बाजार में एक नई पहचान बनाने के लिए तैयार है और इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी ये देखना बाकी है कि इसे इंडियन मार्केट में कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। इसकी कीमत 11 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है।

2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन इंडियन मार्केट के अंदर लगातार अपने कारोबार को बढ़ा रही है। पिछले साल कॉम्पैक्ट हैचबैक सिट्रोएन सी3 के लॉन्च के बाद कंपनी ने अब इसे बड़ा रूप दिया है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का अनावरण पहले ही हो चुका और अब इसे सितंबर में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये मिडसाइज एसयूवी पांच और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी।

इसे C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को पावर देने के लिए 1.2 लीटर एनए तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। उपकरण सूची में 10.1 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, टीपीएमएस, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील आदि होगा। इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।