भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के लॉन्च के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा जल्द ही कड़ी हो जाएगी
हुंडई क्रेटा ने समकालीन डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और जबरदस्त इंजन के साथ मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित किया है। भारतीय बाजार में प्रवेश के बाद से इसने भारत की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है, जिससे अन्य कार निर्माताओं को इसे चुनौती देने के प्रयास में इस बढ़ते सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया है।
वहीं मारुति और टोयोटा ने मिडसाइज एसयूवी स्पेस में एंट्री मारने के लिए क्रमशः ग्रैंड विटारा और हाइराइडर को लॉन्च किया। होंडा और सिट्रोएन भी इस सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने के लिए कमर कस रही हैं। होंडा ने सिंगल पेट्रोल इंजन से लैस एलिवेट को पेश करने की योजना बनाई है, जबकि सिट्रोएन अपने सी-क्यूब प्रोग्राम के नवीनतम जोड़ के रूप में C3 एयरक्रॉस को पेश करेगी। आइए अपने इस लेख में देश की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इन आगामी एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।
1. होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट के लिए बुकिंग 21,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ शुरू हो चुकी है और यह सितंबर 2023 में बाजार में आने वाली है। ये एसयूवी चार अलग-अलग ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, जिसमें टॉप दो वेरिएंट विशेष रूप से सनरूफ से लैस होंगे। होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 121 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ग्राहक इसे दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं।
इनमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल है। इस एसयूवी को 7 एक्सटीरियर रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिसमें तीन डुअल-टोन शेड्स शामिल हैं। कार के इंटीरियर में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और होंडा सेंसिंग ADAS सूट है।
2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
नई सिट्रोएन मिडसाइज एसयूवी सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें C3 हैचबैक के साथ कुछ डिजाइन एलीमेंट और पावरट्रेन साझा किए गए हैं। ये दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी, जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर शामिल है। कार की थर्ड रो को सपाट मोड़ने पर क्रमशः 444 लीटर और 511 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
C3 एयरक्रॉस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 110 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। जिसे 6-स्पीड MT से जोड़ा गया है, बाद में रेंज में एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प जोड़े जाने की उम्मीद है। इस एसयूवी में 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलता है।