2 नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारें इस महीने करेंगी डेब्यू, फीचर्स के मामले में होंगी खास

mahindra XEV 9e & BE 6e

महिंद्रा इस महीने के अंत में 26 नवंबर को भारत में अपनी दो ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ एसयूवी BE 6e और XEV 9e का डेब्यू करेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा 26 नवंबर, 2024 को भारतीय बाजार में 2 ऑल न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी पिछले कुछ वर्षों से XEV और BE सब-ब्रांड्स के तहत कई इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल पर काम कर रही है। पिछले साल 15 अगस्त को, इसने इन इलेक्ट्रिक एसयूवी को कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया था और घोषणा की थी कि इनमें से दो ईवी को 2024 के अंत तक भारत में पेश किया जाएगा। पहली दो इलेक्ट्रिक एसयूवी यानी BE 6e और XEV 9e का प्रोडक्शन-स्पेक फॉर्म में आने वाले दिनों में वर्ल्ड प्रीमियर होगा। आइए ऊपर बताई गई दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. महिंद्रा BE 6e

महिंद्रा BE 6e इलेक्ट्रिक एसयूवी को एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और बीवाईडी अट्टो 3 को टक्कर देने के लिए 5-सीटर मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला आगामी हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ई-विटारा से भी होगा। महिंद्रा के नवीनतम टीजर से पुष्टि होती है कि BE 6e में एक आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक केबिन होगा, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ-साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, ‘BE’ लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़े ग्लास रूफ जैसे फीचर्स होंगे।

mahindra-BE-6e.jpg

महिंद्रा के ईवी पोर्टफोलियो में बीई 6e को एक्सयूवी ​​4OO के ऊपर स्थान दिया जाएगा। पिछले साल पेश किए गए कॉन्सेप्ट संस्करण की लंबाई 4370 मिमी, चौड़ाई 1900 मिमी और ऊंचाई 1635 मिमी थी, जबकि व्हीलबेस 2775 मिमी था। प्रोडक्शन-रेडी वर्जन के समान आयामों के साथ आने की उम्मीद है।

mahindra BE 6e-2

INGLO आर्किटेक्चर पर आधारित, महिंद्रा बीई 6e में कई ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा भी होगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी के ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ पोर्टफोलियो का हिस्सा होने के नाते, यह सिंगल और डुअल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ कई बैटरी विकल्प (60 kWh और 79 kWh) के साथ आ सकती है। फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ एक बार चार्ज करने पर BE 6e की रेंज 500 किमी होने की संभावना है।

2. महिंद्रा XEV 9e

BE 6e की तुलना में XEV 9e का आकार बड़ा होगा। टीजर वीडियो पूरी तरह से नए डैशबोर्ड पर ट्रिपल टचस्क्रीन सेटअप को शामिल करने की पुष्टि करता है। पता चला है कि XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3-इंच (1920×720 रेजोल्यूशन) की तीन अलग-अलग टच यूनिट होंगी जो महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर चलेंगी। कुछ केबिन एलीमेंट महिंद्रा XUV 7OO के साथ साझा किए गए हैं जैसे HVAC और सेंटर कंसोल कंट्रोल। टीजर में महिंद्रा लोगो के साथ टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव मोड का खुलासा किया गया है।

mahindra-XEV-9e-2.jpg

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित, एक्सईवी 9ई में आरडब्ल्यूडी (रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप) मिलने की उम्मीद है। बैटरी पैक और पावरट्रेन BE 6e के साथ साझा किया जाएगा। भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा करेगी।