
स्कोडा और किआ अगले साल भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, नई क्लैविस (साइरोस) को सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग उनके विशाल और सुविधा संपन्न केबिन, अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के कारण काफी बढ़ गई है। टाटा मोटर्स, हुंडई और महिंद्रा जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट को प्रभावी ढंग से पूरा कर रही हैं। हम आपके लिए 2 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिटेल्स लेकर आए हैं, जो 2025 में लॉन्च होंगी।
1. स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी
स्कोडा ऑटो ने हाल ही में घोषणा की है कि वह भारत के लिए बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करेगी। 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने वाली आगामी स्कोडा एसयूवी को स्लाविया और कुशाक की तरह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
नई एसयूवी 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 115 पीएस की अधिकतम पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करेगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे। फीचर्स के मामले में नई स्कोडा एसयूवी में ADAS सिस्टम और अन्य एडवांस फीचर्स होने की संभावना है।
2. किआ साइरोस
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ भी 2025 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। किआ क्लैविस, जिसे संभावित रूप से साइरोस नाम दिया जा सकता है। इसके निकट भविष्य में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक ट्रिम में उपलब्ध होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जाने वाली किआ सोल से डिजाइन प्रेरणा लेते हुए, क्लैविस को निर्माता के भारत पोर्टफोलियो में किआ सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन संभवतः 2025 के अंत में लॉन्च होगा।
फीचर के मामले में हम उम्मीद कर सकते हैं कि किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पैनोरैमिक सनरूफ, फुल एलईडी लाइटिंग और एडास जैसे कई फीचर होंगे। सेफ्टी के मामले में आने वाली एसयूवी में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा मिल सकता है।