टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के मुकाबले जल्द लॉन्च होंगी 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी

tata nexon electric dark edition

भारत में महिंद्रा और एमजी मोटर्स नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं, जिनका सीधा मुकाबला नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगा

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है और फ्यूल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी भी इसकी प्रमुख वजह है। इस सेगमेंट के विस्तार के लिए केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, जबकि विभिन्न राज्य सरकारें संबंधित राज्यों में ईवी पॉलिसी लागू करके इलेक्ट्रिक कारों, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खरीद को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही हैं।

भारत में विभिन्न वाहन निर्माता भी लोगों की जरूरतों और रूझानों को ध्यान में रखते हुए अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक, सुजुकी, जावा, रॉयल एनफील्ड और हीरो इलेक्ट्रिक के साथ-साथ मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी मोटर्स आदि शामिल हैं।

फिलहाल वर्तमान में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी का वर्चस्व है, लेकिन आने वाले दिनों में इस कार को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। दरअसल भारत के लिए महिंद्रा और एमजी मोटर्स दोनों कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की योजना पर कार्य कर रही है, जहाँ इनके लॉन्च होने के बाद इनका सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगामहिंद्रा भारत में नेक्सन के मुकाबले अपनी मौजूदा एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसका संकेत कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में ही दे दिया था। कंपनी ने यहाँ महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक के कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया था, जिसके उत्पादन वर्जन को आने वाले समय में देश में लॉन्च किया जाएगा।

महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी के नए MESMA 350 (महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) पर विकसित होने वाला पहला महिंद्रा प्रोडक्ट होगा। एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 375 किमी की रेंज के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि नेक्सन ईवी से ज्यादा होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप और 80kWh के क्षमता वाली बैटरी के साथ एक इन-हाउस विकसित 350V पावरट्रेन की सुविधा होगी।

दूसरी ओर ब्रिटिश निर्माता एमजी मोटर्स ने भी भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी की पुष्टि की है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है। कंपनी देश में अपनी इस कॉम्पैक्ट ईवी को 2022 के अंत तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, जिसके कुछ समय बाद आने की उम्मीद है।

इसके अलावा कथित तौर पर एमजी मोटर्स एक और इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से कम होगी। कंपनी इस एसयूवी को अपने उत्पाद लाइनअप में छोटी ईवी से ऊपर रखेगी। फिलहाल एमजी इन दिनों देश में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस के पेट्रोल वर्जन को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है, जिसे एस्टर के नाम से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा। देश में इस कार को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जानें की संभावना है।