देश की 2 किफायती एसयूवी को जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिक अवतार, जानें डिटेल्स

tata-punch-ev-rendering

टाटा पंच ईवी और हुंडई एक्सटर ईवी के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इन्हें पहले ही भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है

टाटा मोटर्स 2021 के अंत में पेश किए गए पंच के सौजन्य से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अग्रणी रही है। सेगमेंट ने हाल ही में हुंडई एक्सटर के आगमन का स्वागत किया है और आने वाले महीनों में उनके बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो जाएगी। टाटा यात्री ईवी क्षेत्र में अग्रणी है और यह अगले दो वर्षों में नए मॉडलों की एक श्रृंखला लाकर अपना रुख मजबूत करेगा।

पंच का इलेक्ट्रिक संस्करण टाटा की ओर से अगला सबसे बड़ा ईवी लॉन्च होगा, जबकि हुंडई को हाल ही में शून्य-उत्सर्जन एक्सटर का परीक्षण करते हुए भी देखा गया है। यहाँ हम आपके लिए आगामी इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी और उनकी संभावित लॉन्च टाइमलाइन, फीचर सूची, ड्राइविंग रेंज और प्लेटफार्म के बारे में सभी ज्ञात विवरण लाए हैं।

1. टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी को भारत में इस कैलेंडर वर्ष के अंत से पहले पेश किए जाने की उम्मीद है। आईसीई इंजन वाली पंच ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी शामिल हो सकता है। यह संभवतः टाटा ईवी की मौजूदा रेंज के समान ज़िपट्रॉन तकनीक को अपनाएगा और टिगोर ईवी के ऊपर स्थित होगा।

tata punch electric rendering

एक बार चार्ज करने पर दावा की गई ड्राइविंग रेंज 350-400 किमी के आसपास रहने की उम्मीद है और इसका इंटीरियर वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। इसमें एक इंटेलिजेंट लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और थोड़ा सा अलग दिखने वाले केबिन के साथ कई सिक्योरिटी फीचर्स मिलने की संभावना है।

2. हुंडई एक्सटर ईवी

कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के दौरान देखी गई हुंडई एक्सटर ईवी कंपनी द्वारा घरेलू बाजार के लिए 2028 तक नियोजित छह नए इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा होगी। जानकारों का कहना है कि हुंडई भारत में वॉल्यूम-आधारित ईवी लाने के लिए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म का स्थानीयकरण करेगी। ये देखना बाकी है कि एक्सटर ईवी क्या दावा करेगी, क्योंकि इसके मौजूदा प्लेटफॉर्म को संशोधित किया जा सकता है।

hyundai exter electric

हमें उम्मीद है कि इसकी दावा की गई ड्राइविंग रेंज आगामी पंच ईवी के समान होगी। आईसीई एक्सटर को इसकी पैक्ड उपकरण लिस्ट के कारण ग्राहकों द्वारा अच्छी तरह से पसंद किया गया है और इसके अधिकांश फीचर्स व तकनीक को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जाएगा। दोनों इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी के बाहरी हिस्से में उनके आईसीई सिब्लिंग से अलग करने के लिए मामूली अपडेट दिए जाएंगे। इसे 2024 में पेश किया जा सकता है।