महिंद्रा एक्सयूवी700 की 14,000 यूनिट 14 जनवरी 2022 तक होंगी डिलीवर

Mahindra XUV700-13

महिंद्रा एक्सयूवी700 को पावर देने के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है

महिंद्रा ने हाल ही में देश में अपनी प्रमुख एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है, जो कि एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रूपए से लेकर 22.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। खरीददारों के लिए यह 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है।

महिंद्रा ने पुष्टि की है कि एक्सयूवी700 की आधिकारिक डिलीवरी 30 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी, जो कि शुरूआत में पेट्रोल वेरिएंट से शुरू होगी, जबकि नवंबर 2021 के अंत से डीजल मॉडल को डिलीवर किया जाएगा। इस कार को अब तक 65,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है और खबरों की मानें तो डिलीवरी के लिए कारों का पहला बैच पूरे भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।

महिंद्रा ने 14 जनवरी 2022 तक एक्सयूवी700 की 14,000 यूनिट को डिलीवर करने की योजना बनाई है। इसका मतलब है कि कंपनी इस कार के 187 यूनिट को प्रतिदिन डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है। महिंद्रा ने कहा है कि ऑटोमोटिव उद्योग में पुर्जों की वैश्विक कमी के कारण डिलीवरी में देरी हो रही है।Mahindra XUV700-14कंपनी ने कहा है कि जिन खरीदारों ने एक्सयूवी700 को बुक किया है, उन्हें डिलीवरी की तारीखों के बारे में अपडेट देना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने डिलीवरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कंसल्टेंसी कंपनी के साथ टाइअप किया है, जो कि एल्गोरिदम आधारित प्रक्रिया से इसे आसान बनाने में मदद करेगी।

यह डिलीवरी शहर, डीलर स्तर पर बुकिंग की संख्या, ऑनलाइन और ऑफ लाइन बुकिंग के अनुपात और वेरिएंट पर भी निर्भर करेगी। यह एसयूवी प्रीमियम डिजाइन और प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के साथ आती है और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। जिसमें अमेज़ॅन-एलेक्सा कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ट्विन 10.25 इंच डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल है।Mahindra XUV700-15कार के अन्य मुख्य हाइलाइट्स में ड्राइवर अलर्ट, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर फिनिश स्टीयरिंग, सीटिंग और मेमोरी के साथ 6 वे पावर सीट, 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील शामिल हैं। इन सारी खूबियों के साथ कंपनी ने फैक्ट्री फिटिंग के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर ऑप्शनल पैक भी पेश किए हैं, जिसकी कीमत 1,475 रूपए से लेकर 16,799 रुपए तक जाती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को पावर देने के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल (185 पीएस) इंजन दिया गया है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम केवल टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। भारत में एक्सयूवी700 के 5-सीटर का मुकाबला एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से है, जबकि 7-सीटर का मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अलकाजार और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से है।