भारत में आने वाली 12 नई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी

maruti vitara 7 seater rendering

भारत में भविष्य में 4 नई टोयोटा एसयूवी सहित 12 नई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी को लॉन्च किया जाएगा

भारत में अब 6-सीटर और 7-सीटर एसयूवी कारों की लोकप्रियता बढ़ रही है और लोगों के एक बड़े वर्ग द्वारा इन्हें पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि भारत में अपना कारोबार करने वाली कंपनियां इस सेगमेंट की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं और कई नई कारों को पेश करने की योजना बनाई है। लिहाजा हमने यहाँ उन 12 कारों के बारे में बताया है, जिन्हें निकट भविष्य में भारत में पेश किया जाएगा।

1. हुंडई स्टारगेज़र

हाल ही में नई स्टारगेज़र को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है और इसे खरीददारों के लिए व्यावहारिक और सुविधा संपन्न पैकेज के साथ पेश किया जाता है। उम्मीद है कि हुंडई जल्द ही किआ कैरेंस और मारूति सुजुकी XL6 के मुकाबले इसे भारत में पेश करेगी।

hyundai stargazer-7

2. नई मारुति 7-सीटर एसयूवी

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च करने के तुरंत बाद मारुति बाजार में एक नई 7-सीटर एसयूवी को पेश कर सकती है। यह नई एसयूवी नए ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और ग्रैंड विटारा के साथ अपने पावरट्रेन विकल्पों को साझा करेगी।

3. टोयोटा सी-सेगमेंट एमपीवी

टोयोटा भी भारत में एक नई 7-सीटर सी-सेगमेंट एमपीवी को लॉन्च कर सकती है और इसे माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि अभी इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में और भी जानकारी आने की संभावना है।

4. टोयोटा रुमियन

मारुति सुजुकी एर्टिगा पर आधारित रुमियन एमपीवी भी ब्रांड के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती 7-सीटर पेशकश हो सकती है और इसे पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। टोयोटा इस कार को पहले ही विदेशी बाजारों में पेश कर चुकी है।

toyota rumion mpv

5. नई जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और जल्द ही इसे एक बड़ा अपडेट मिलेगा। यह न केवल बेहतर प्रदर्शन करेगी, बल्कि इसमें अपडेट पावरट्रेन विकल्पों और बेहतर सुरक्षा का भी दावा किया जाएगा। इसे इनोवा हाईक्रॉस के बाद देश में लॉन्च किया जाएगा।

6. होंडा 7-सीटर एसयूवी

होडा वर्तमान में हुंडई अलकाजार और टाटा सफारी जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले एक नए 7-सीटर मॉडल सहित कई नई एसयूवी  पर काम कर रही है। हालाँकि अभी इसके बारे में ज्यादा विवरण ज्ञात नहीं हैं, लेकिन यह नई 7-सीटर एसयूवी होंडा सिटी और एक सुविधा संपन्न केबिन के साथ अपने पावरट्रेन विकल्पों को साझा करेगी।

7-seater-citroen-c3

7. सिट्रोएन 7-सीटर एसयूवी

सिट्रोएन वर्तमान में आक्रामक रूप से अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और भारत में एक नई मिडसाइज़ एसयूवी के लॉन्च के बाद जल्द ही एक नई 7-सीटर एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है। इसे C3 में ड्यूटी कर रहा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। हालाँकि अभी इस नई एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

8. नई जेनरेशन किआ कार्निवल

नई किआ कार्निवल भी भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत कर सकती है और इसके साथ बेहतर सुरक्षा सुविधा के अलावा बेहतर डिजाइन, बड़ा आकार और अपडेटेड पावरट्रेन होगा। भारत में किआ कार्निवल का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप मॉडल से है।

new kia carnival

9. निसान 7-सीटर एसयूवी

निसान इंडिया भारत में मैग्नाइट पर आधारित एक नई कार को पेश करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि यह नई 7-सीटर एसयूवी 2023 में अपनी शुरुआत कर सकती है। यह कार मैग्नाइट के समान पावरट्रेन विकल्प साझा कर सकती है।

10. स्कोडा 7-सीटर एसयूवी

भारत में नई कुशाक और स्लाविया को लॉन्च करने के बाद स्कोडा अब हुंडई अलकाजर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को प्रतिस्पर्धा देने के लिए एक नई 7-सीटर एसयूवी पेश कर सकती है। हालांकि ब्रांड ने इस नई 7-सीटर एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है।

11. रेनो डस्टर 7-सीटर एसयूवी

रेनो की नई 7-सीटर एसयूवी आगामी डाकिया बिगस्टर एसयूवी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह नई एसयूवी खरीदारों के लिए एक मजबूत पैकेज पेश करेगी और प्रभावशाली गतिशीलता प्रदान करेगी।

dacia bigster concept

12. टोयोटा इनोवा हाइक्रास

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और यह एक प्रीमियम और आरामदायक केबिन के अलावा हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आएगी। इनोवा हाइक्रॉस 2022 के अंत या 2023 की शुरुआत में अपनी शुरुआत कर सकती है।