
2021 किआ सोनट को नई सुविधाओं की मेजबानी मिलने जा रही है और इसे कई नई सुरक्षा सुविधाओं के साथ भी पेश किया जाएगा
किआ मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Kia Motors India Limited) की भारतीय लाइनअप में कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलो में से एक है और भारतीय बाजार में इसका मुख्य मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और होंडा डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों से है।
पिछले चार सालों में सब-4-मीटर एसयूवी स्पेस प्रमुखता से उभरा है और कई निर्माताओं ने अपने नए लॉन्च के साथ इस लोकप्रिय सेगमेंट में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश की है। इसके अलावा कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल को इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा में बनाए रखने के लिए लगातार अपडेट के साथ पेश कर रही हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए किआ मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी अपडेटेड 2021 सोनेट को पेश करने जा रही है, जिसके इस सप्ताह के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी कार में किए जा रहे अपडेट के साथ इसे फ्रेश अपील देने की कोशिश करेगी। यहाँ हमारे पास अपडेट किआ सोनेट में किए जा रहे 12 अपडेट की विस्तृत जानकारी है।
इस पाँच-सीटर एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स होंगे, जिन्हें HTX और GTX+ वैरिएंट में दिया जायेगा, जो सात-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो और छह-स्पीड एटी के साथ पेश किया जाएगा। किआ मोटर्स 1.5 लीटर टर्बो डीजल में छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के साथ सात स्पीड डीसीटी के साथ HTX वेरिएंट पेश करेगी। नया वेरिएंट कॉम्पैक्ट एसयूवी की रेंज को और अधिक विस्तारित करने में सहायता करेगी।
अपडेट के साथ कंपनी उन खरीददारों को भी सम्भोदित करेगी जो अतिरिक्त सुविधाओं और ऑटो गियरबॉक्स की सुविधा के साथ टॉप-एंड वेरिएंट के लिए जाना चाहते हैं। सभी इंजनों में HTX, HTX+ और GTX+ के साथ किआ ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसी सुरक्षा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी। रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन को HTK+ ट्रिम के साथ पेश किया जाएगा, विशेष रूप से 1.0-लीटर टर्बो के मैनुअल एडिशन और WGT के साथ डीजल इंजन में दिया जाएगा।
IMT स्पेक HTK+ trim में सनरूफ प्रदान किया गया है और UVO कनेक्ट वेरिएंट में वॉयस कमांड का इस्तेमाल सनरूफ खोलने के लिए किया जा सकता है। जबकि HTK ट्रिम में क्रिस्टल कट अलॉय व्हील होंगे और 1.2-लीटर HTK में कीलेस एंट्री, HTK+ में पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट Key, HTX में सनशेड कर्टेन और अलग-अलग ट्रैक्शन और ड्राइव मोड के साथ HTX में सात-स्पीड DCT और छह स्पीड एटी होगा।