भारत में आने वाले 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन – अल्ट्रावाइलेट F77 से बर्गमैन इलेक्ट्रिक तक

Ultraviolette-F77-to-launch-in-march-2022

यहाँ उन 10 आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटरों और मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 में देश में लॉन्च किए जानें की संभावना है

मामूली ही सही लेकिन 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने अपनी शुरूआत को लेकर उल्लेखनीय प्रतिबद्धता दिखाई है। इसलिए यह उम्मीद भी है कि साल 2022 टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट के लिए बड़े संभावनाओं वाला होगा, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी इंडिया सहित कई निर्माताओं ने 2022 में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने का वादा किया है।

इन इलेक्ट्रिक वाहनों में केवल स्कूटर ही नहीं होंगे, बल्कि मोटरसाइकिलें भी शामिल होंगी, जिनके साथ ज्यादा प्रदर्शन, बेहतर फीचर्स और टेक्नोलॉजी उपलब्ध होगी। यहाँ उन 10 आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटरों और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जानें की संभावना है।

1. हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प साल 2022 में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में Vida नाम को ट्रेडमार्क कराया है, जिसके इस स्कूटर के लिए इस्तेमाल किए जानें की संभावना है। हालांकि अभी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी ने 2021 में ताइवान के गोगोरो के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत बैटरी-स्वैपिंग तकनीक को साझा किया जाएगा। हालाँकि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर अगस्त 2021 में जारी किया गया था, लेकिन यह गोगोरो स्कूटर से काफी अलग था।Hero Electric Scooter

2. हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 बाइक

हीरो इलेक्ट्रिक AE-47 ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी और इसे 4,000 W इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जा सकता है। इस बाइक की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होगी और इसमें पोर्टेबल लिथियम आयन 48V/3.5 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि चार घंटे में फुल चार्ज होगा। बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 160 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी और इसे पावर और इको मोड मिलेंगे।

3. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (एसएमआईपीएल) सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर के इलेक्ट्रिक एडिशन का परीक्षण कर रही है, जिसके एक फीचर-पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की संभावना है। इस स्कूटर की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा हो सकती है और एक बार चार्ज होने पर 75 किमी से भी ज्यादा रेंज होने की संभावना है। इसे 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।suzuki burgman electric

4. ओकिनावा Oki90 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकिनावा भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ-साथ Oki90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसे देश में 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम होगा और इसकी रेंज एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 175 किमी से 200 किमी तक होगी।

5. ओकिनावा Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ओकिनावा Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। इसमें रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी और फास्ट चार्जर होगा। यह मोटरसाइकिल सड़कों पर 100 किमी से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी और एक बार चार्ज होने लगभग 200 किमी की रेंज देगी।Okinawa-Oki100

6. एमफ्लक्स वन

एमफ्लक्स मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्टबाइक का अनावरण किया था, जिसे Emflux One का नाम दिया गया था। हालाँकि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसमें देरी हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे देश में 2022 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। यह एक फुल-फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ Brembo ब्रेक, सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, ओहलिन्स सस्पेंशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं के साथ कनेक्टेड स्मार्ट डैशबोर्ड आदि होगा।

7. प्रीवेल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

गुरुग्राम बेस्ड इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप कंपनी प्रीवेल इलेक्ट्रिक भी देश में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिसमें एक बार चार्ज होने पर 350 किमी की रेंज होगी। इस नई हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो कि क्रमशः 120 किमी व 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी।Komaki SE Electric Scooter-2

8. कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर

कोमाकी इलेक्ट्रिक भी 2022 में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, जिसे कोमाकी वेनिस नाम दिया जाएगा। यह एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो कि 10 अलग-अलग कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा। हालाँकि इसकी कीमत काफी कम होगी, लेकिन फीचर्स की एक पूरी सीरीज होगी। इसमें मेंटनेंस स्विच, मोबाइल कनेक्टिविटी और माडर्न डिजाइन होगा।

9. कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

कोमाकी इलेक्ट्रिक जनवरी 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल भी लॉन्च करेगी, जिसे रेंजर नाम दिया गया है। इस ई-बाइक में 4 किलोवाट का बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की रेंज देगी। कंपनी इसे 5,000 वॉट की मोटर के साथ भी पेश करेगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी होंगे।Komaki electric cruiser

10. अल्ट्रावाइलेट F77

बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अल्ट्रावॉयलेट F77 अब अपने परीक्षण के अंतिम चरण में है और इसका उत्पादन 2022 की पहली छमाही में शुरू होगा। यह मोटरसाइकिल 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी और एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज देगी। इसमें रिमोट डायग्नोस्टिक्स, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल राइड मोड, बाइक ट्रैकिंग, राइड डायग्नोस्टिक्स होगा। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक एक स्मार्ट और कनेक्टेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव के लिए फंडिंग का नेतृत्व किया है और कंपनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के उत्पादन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए भी किया जाएगा।