हमने यहाँ इस साल लॉन्च होने वाली 10 से अधिक कारों को सूचीबद्ध किया है, जो ADAS से लैस होंगी
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और सुरक्षा तकनीकों से लैस एसयूवी के लिए ग्राहकों के बीच बढ़ती पसंद को देखते हुए, कई आगामी मॉडल इस फीचर्स से लैस होंगे। यहाँ हमने ADAS के साथ इस साल लॉन्च होने वाली 10 कारों के बारे में जानकारी दी है।
1. महिंद्रा थार अरमाडा
5-डोर महिंद्रा थार अगस्त में लॉन्च होने वाली है और यह एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प शामिल होंगे। तीन दरवाजों वाली थार की तुलना में इसका आकार बड़ा होगा और इसमें बड़ा टचस्क्रीन, ADAS और डिजिटल कंसोल जैसी एडवांस तकनीक सहित शानदार इंटीरियर शामिल होगा।
2. टाटा कर्व ईवी और आईसीई
आने वाले महीनों में कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन सबसे पहले लॉन्च होने वाला है, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज़्यादा होने की उम्मीद है। इसके बाद, आईसीई वर्जन पेश किया जाएगा, जिसमें नया 1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा। दोनों ही लेवल 2 ADAS से लैस होंगे।
3. हुंडई क्रेटा ईवी
क्रेटा ईवी को अक्सर भारत और विदेश दोनों जगह टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इस कैलेंडर वर्ष के अंत में इसका वैश्विक डेब्यू होने वाला है। इसमें कोना इलेक्ट्रिक के समान ही इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल होने की उम्मीद है और यह अपने आईसीई क्रेटा सिबलिंग से काफी प्रभावित होगी। मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 450 किलोमीटर से ज़्यादा होने की संभावना है। साथ ही लेवल 2 ADAS को इसमें शामिल किया जाएगा।
4. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट, क्लाउड ईवी और एस्टर फेसलिफ्ट
अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर को आने वाले महीनों में हल्के कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस साल वूलिंग क्लाउड पर आधारित एमजी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा एस्टर के रिफ्रेश्ड वर्जन पर भी काम चल रहा है। सभी में ड्राइवर असिस्टिव और सेफ्टी तकनीक होगी, क्योंकि ब्रांड इसे प्राथमिकता देता है।
5. नई किआ कार्निवल
चौथी पीढ़ी की किआ कार्निवल आने वाले महीनों में आएगी और इसमें पुरानी एमपीवी की तुलना में कई बदलाव होंगे जो पिछले साल तक भारत में बिक्री पर थी। बाहरी हिस्सा नवीनतम ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉशफी पर आधारित होगा जबकि इंटीरियर मनोरंजन, आराम, सुविधा और सहायता से संबंधित फीचर्स से भरा होगा।
6. निसान एक्सट्रेल
सात सीटों वाली निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी को केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे पूरी तरह से आयातित मॉडल के रूप में बेचा जाएगा, सीमित ट्रिम्स में या एक पूरी तरह से लोडेड वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआत में यह सीमित मात्रा में उपलब्ध होगी और इसमें निसान की प्रोपायलट और ड्राइवर असिस्ट तकनीक होगी।
7. किआ EV9
541 किलोमीटर की WLTP-क्लेम्ड रेंज वाली किआ ईवी9, 2024 के अंत में पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में भारत आएगी। डेडिकेटेड ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर निर्मित इस फ्लैगशिप 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन, 12.3-इंच का डिजिटल क्लस्टर और बहुत कुछ शामिल होगा। वैश्विक स्तर पर यह लेवल 3 ADAS के साथ उपलब्ध है।
8. जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट
अपडेटेड जीप मेरिडियन को 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाना है। इस मिड-साइकिल रिफ्रेश में विज़ुअल अपडेट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित ज़्यादा फ़ीचर-समृद्ध इंटीरियर पेश किया जाएगा। इसके अलावा, मौजूदा पावरट्रेन विकल्प वही रहेंगे।