छोड़ो पुरानी और नामी कारों का सपना, 2024 में लॉन्च होंगी ये 10 धांसू कारें

2024 maruti swift-3

भारत में अगले साल कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें हुंडई की क्रेटा फेसलिफ्ट से लेकर टाटा की नई कर्व तक शामिल हैं

भारतीय ऑटोमोटिव जगत एक रोमांचक शो के लिए तैयार हो रहा है और इसके तहत कॉम्पैक्ट कारों और एसयूवी की एक शानदार सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इन कारों में नए मॉडल, फेसलिफ्ट अपडेट, नया जेनरेशन और इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होंगे। लिहाजा इस लेख में हम आपको उन कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।

1. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

kia Sonet-4

किआ सोनेट फेसलिफ्ट अपने शानदार फीचर अपग्रेड के साथ आने वाली है और इसमें नए स्टाइल वाले एलईडी हेडलैंप, शानदार 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेवल 1 ADAS जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी डीजल-मैनुअल ट्रांसमिशन की वापसी कर रही है।

2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 hyundai creta

साल 2024 का एक और प्रमुख आकर्षण क्रेटा फेसलिफ्ट भी होगा, जिसमें हुंडई पैलिसेड से प्रेरित डिजाइन होगा। यह कार उच्च तकनीक वाली सुविधाओं और एक नए टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लैस होगी। भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का डेब्यू 16 जनवरी को होगा।

3. टोयोटा टैसर

toyota-taisor-rendering

टोयोटा की आगामी टैसर वास्तव में मारुति फ्रोंक्स का रीबैज वर्जन है। यह जल्द ही सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। इसका डिज़ाइन काफी हद तक फ्रोंक्स के समान होगा, हालाँकि दोनों कारों के बीच अंतर करने के लिए टोयोटा कुछ बदलाव करेगी। इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

4. नई मारुति स्विफ्ट

2024 maruti swift-4

ऐसी अफवाह है कि नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 की शुरुआत में भारत में अपनी शुरुआत करेगी। टोक्यो में जापान मोबिलिटी शो 2023 में प्रदर्शित की गई, नई स्विफ्ट संभवतः 1.2L तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन को अपनाएगी। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी ऑटो के साथ जोड़ा गया है। यह 81 बीएचपी की अधिकतम पावर आउटपुट और 107 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।

5. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

2024-Mahindra-XUV300-Facelift.jpeg

महिंद्रा की एक्सयूवी300 को भी जल्द ही फेसलिफ्ट मिलने वाला है और यह कई बदलाव के साथ भारत में प्रवेश करेगी। इसमें आकर्षक पैनोरैमिक सनरूफ के साथ और भी कई नई खासियत शामिल होंगी। कंपनी इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प को भी पेश कर सकती है।

6. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo+ ambulance
mahindra bolero neo+ ambulance

महिंद्रा की बोलेरो नियो प्लस जल्द ही आने वाली है, जो अपने 9-सीटर लेआउट और शक्तिशाली 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ मिड-बजट फैमिली कार सेगमेंट पर हावी होने के लिए तैयार है। साथ ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और बेहतर ऑफ-रोडिंग तकनीक ने सभी को आकर्षित किया है।

7. नई जेनरेशन होंडा अमेज़

honda accord
Representational

नई अमेज को होंडा सिटी की तरह डिजाइन मिल सकता है और इसे भी साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसे ADAS तकनीक के साथ एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।

8. टाटा पंच ईवी

tata-punch-ev-rendering-2

टाटा की पंच ईवी लोगों को बहुत लंबे समय से इंतजार करवा रही है और अब उम्मीद है कि 2024 की शुरुआत में इसका अनावरण किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद इसे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इस कार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके जिप्ट्रॉन पावरट्रेन और फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग सॉकेट के साथ आकर्षक डिजाइन की अटकले हैं। यह माइक्रो एसयूवी निश्चित ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब होगी।

9. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर

tata altroz racer-7

स्पोर्टी हैचबैक की चाहत रखने वाले उत्साही लोगों के लिए आगामी टाटा अल्ट्रोज़ रेसर आशा की किरण है। इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया, यह प्रदर्शन-केंद्रित अल्ट्रोज़ नेक्सन के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का दावा करता है, जो 120 बीएचपी की पावर उत्पन्न करता है, जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। अल्ट्रोज़ रेसर का लक्ष्य नियमित अल्ट्रोज़ की तुलना में सनरूफ, ब्लैक-आउट बोनट और छत आदि जैसे विशिष्ट फीचर्स की पेशकश करते हुए बेहतर प्रदर्शन करना है।

10. टाटा कर्व

tata curvv-10

टाटा कर्व ईवी अगले साल की शुरुआत में ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने के लिए तैयार है। ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित मौलिक अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए, उत्पादन संस्करण कूप जैसी ढलान वाली छत और भविष्य की सुविधाओं को बनाए रखने का वादा करता है। ईवी वैरिएंट से एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की दावा की गई रेंज देने की उम्मीद है, जो पूरी तरह से प्रभावशाली और व्यावहारिक है।