अगस्त 2021 की बिक्री में टॉप 10 दोपहिया वाहन – स्प्लेंडर, एक्टिवा, पल्सर, एक्सएल100

hero splendor-4

अगस्त 2021 में हीरो स्पलेंडर 2,41,703 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बनकर उभरा है

अगस्त 2021 में वाहनों की बिक्री में कमी आई है और पिछला महीना बिक्री के मामले में कुछ कमजोर रहा। अगस्त 2021 में टॉप 10 में शामिल रहे दोपहिया वाहनों की कुल मिलाकर 9,87,849 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि यानि अगस्त 2020 में बेची गई 10,43,550 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5.34 प्रतिशत की गिरावट है।

हालांकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में हमेशा से पहले स्थान पर रहने वाली हीरो स्प्लेंडर ने न केवल अपना ताज बरकरार रखा है, बल्कि अपनी बिक्री में थोड़ी वृद्धि भी दर्ज की है। अगस्त 2021 में हीरो स्पलेंडर की 2,41,703 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में बेची गई 2,32,201 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4.09 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं होंडा एक्टिवा ने अगस्त 2021 में 2,04,659 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 की लिस्ट में दूसरा स्थान बरकरार रखा। इसकी तुलना में अगस्त 2020 में एक्टिवा की 1,93,607 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 5.71 प्रतिशत की वृद्धि रही। सूची में तीसरा स्थान होंडा सीबी शाइन को 1,29,926 यूनिट के साथ मिला, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 1,06,133 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 22.42 फीसदी की वृद्धि है।

activa vs jupiter

दोपहिया वाहन अगस्त 2021 अगस्त 2020
1. हीरो स्प्लेंडर (4%) 2,41,703 2,32,201
2. हौंडा एक्टिवा (5.7%) 2,04,659 1,93,607
3. हौंडा CB शाइन (22.4%) 1,29,926 1,06,133
4. हीरो HF डीलक्स (-35.3%) 1,14,575 1,77,168
5. बजाज पल्सर (-24.1%) 66,107 87,202
6. बजाज प्लेटिना (40.5%) 56,615 40,294
7. टीवीएस XL100 (-24.9%) 52,607 70,126
8. सुजुकी एक्सेस (18.4%) 49,135 41,484
9. टीवीएस जुपिटर (-12.8%) 45,625 52,378
10. हौंडा Dio (-37.3%) 26,897 42,957

पिछले महीने हीरो एचएफ डीलक्स की 1,14,575 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 1,77,168 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 35.33 फीसदी की गिरावट है, जबकि बजाज पल्सर रेंज की बिक्री में भी सालाना आधार पर 24.19 फीसदी की गिरावट आई है और इसकी अगस्त 2021 में केवल 66,107 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 87,202 यूनिट का था।

हालांकि बजाज प्लेटिना रेंज की बिक्री में सालाना आधार पर 40.50 फीसदी की वृद्धि हुई और अगस्त 2021 में इसकी 56,615 यूनिट बेची गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 40,294 यूनिट का था। वहीं टीवीएस XL100 की पिछले महीने केवल 52,607 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 70,126 यूनिट के मुकाबले 24.98 फीसदी की गिरावट है।Pulsar Ns200

सुजुकी एक्सेस स्कूटर की अगस्त 2021 में 49,135 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 41,484 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18.44 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टीवीएस जूपिटर की पिछले महीने 45,625 यूनिट बेची गई है, जो कि अगस्त 2020 के 52,378 यूनिट के मुकाबले 12.89 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह होंडा डियो की 37.39 फीसदी की गिरावट के साथ 26,897 यूनिट बिकी है, जबकि अगस्त 2020 में इसकी 42,957 यूनिट की बिक्री हुई थी।