यहाँ हमने 10 से अधिक एसयूवी के बारे में बताया है, जो भारत में इस साल के बचे हुए महीनो में लॉन्च की जाएंगी
विभिन्न सेगमेंट की कार निर्माता कंपनियां इस साल के बचे हुए महीनो में भारत में नई एसयूवी लाने की योजना बना रहे हैं और यहाँ हमने उन सभी को सूचीबद्ध किया है। आइए आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. महिंद्रा थार अरमाडा
पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को अगस्त में पेश किया जाएगा और इसमें 1.5 लीटर डीजल, 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे। तीन दरवाजों वाली थार की तुलना में इसका आकार बड़ा होगा और इसमें बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर सहित अधिक उन्नत तकनीकों के साथ अधिक प्रीमियम इंटीरियर होगा।
2. टाटा कर्व ईवी और आईसीई
आने वाले महीनों में कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन सबसे पहले बिक्री के लिए आएगा और उसके बाद इसका आईसीई वर्जन आएगा। इलेक्ट्रिक वर्जन में इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी। वहीं आईसीई वर्जन में नेक्सन का नया 1.2 लीटर डीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल होगा।
3. हुंडई अल्काज़ार और टक्सन फेसलिप्ट
टक्सन के लिए मिड-लाइफ अपडेट पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है और यह 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में भारत में आएगा। फेसलिफ़्टेड अल्काज़ार 2024 की तीसरी तिमाही में आएगी और इसमें नवीनतम क्रेटा से प्रेरणा लेते हुए एक नया डिज़ाइन किया गया एक्सटीरियर होगा। वहीं केबिन लेवल 2 ADAS सहित नए फीचर्स से लैस होगा।
4. हुंडई क्रेटा ईवी
क्रेटा ईवी को अक्सर भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखा गया है और यह इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी। इसमें संभवतः कोना इलेक्ट्रिक में पाए जाने वाले इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा और उम्मीद है कि यह आईसी-इंजन वाली क्रेटा से काफी प्रभावित होगी। इस मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 450 किमी से ज़्यादा हो सकती है।
5. एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट, एस्टर फेसलिफ्ट और क्लाउड ईवी
अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा और इसमें केबिन के अंदर मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स मिलेंगे। वूलिंग क्लाउड पर आधारित एमजी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भी इस साल लॉन्च होने वाली है। यह एक विशाल केबिन के साथ व्यावहारिकता में उच्च होगी, जबकि अपडेटेड एस्टर भी विकास के अधीन है।
6. किआ ईवी9
541 किमी की डब्ल्यूएलटीपी-क्लेम्ड रेंज का दावा करते हुए, किआ ईवी9 को 2024 के अंत में लॉन्च होने पर सीबीयू रूट के माध्यम से देश में लाया जाएगा। दक्षिण कोरियाई ब्रांड की प्रमुख 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी डेडिकेटेड ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
7. निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
निसान मैग्नाइट के लिए मिड-साइकिल अपडेट इस साल पेश किया जाएगा, जिसमें अंदर और बाहर विज़ुअल अपडेट शामिल होंगे। हालांकि 1.0 लीटर इंजन के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन बाजार में किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक के रूप में अपना दावा मजबूत करने के लिए इंटीरियर को नई सुविधाएं मिलेंगी।
8. सिट्रोएन बेसाल्ट
बेसाल्ट मिडसाइज एसयूवी कूप को साल 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा और यह सीधे तौर पर आगामी टाटा कर्व आईसीई को टक्कर देगी। इस 5-सीटर एसयूवी को भारी स्थानीयकृत सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा।